23 DECMONDAY2024 4:35:39 AM
Nari

शादी में चाहिए कंफर्ट के साथ स्टाइल तो लहंगे की जगह Rashmika Mandanna का ब्रोकेड पैंट लुक करें ट्राई

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 20 Apr, 2023 03:33 PM
शादी में चाहिए कंफर्ट के साथ स्टाइल तो लहंगे की जगह Rashmika Mandanna  का ब्रोकेड पैंट लुक करें ट्राई

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार रशिमका मंदाना अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल तो जीत रही रही है, साथ ही अपनी लुक्स और स्टाइल से भी हैरान करती हैं। उनके एक से बढ़कर एक फैशन हैरान हो जाते हैं और तारीफ किए बगैर रह नहीं पातें। अभी हाल ही में एक्ट्रेस का ब्रोकेड पैंट वाला लुक भी लोगों को खूब पसंद आया है। यह मार्डन और ट्रेडिशनल दोनों ही लुक के लिए परफेक्ट है और अगर आप शादी में इंडो-वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो आपको तो ये ड्रेस जरूर ट्राई करनी चाहिए...

PunjabKesari

हाल ही में अपनी फिल्म 'सीता रामम' के प्रोमोशन के दौरान इस लुक में एक्ट्रेस एक इवेंट में पहुंची थी। बता दे उन्होंने डिजाइनर पायल खडंवाला के डिजाइन किए हुए ब्रोकेड पैंट पहने थे, साथ में उन्होंने काली रंग की शर्ट भी पेयर की थी। इस पैंट की खासियत ये है कि यह कई तरीके से पहनी जा सकती है। यहां लहंगे का भी बेस्ट विकल्प है। ये आउटफिट  बेहद ही आरामदायक है।

PunjabKesari

 

रशिमका ने इसके साथ एससेसरीज में बैंगल, चेन, ईयररिंग और फिंगर रिंग पहनी हुई है, जो कि उनके लुक को निखारने का काम कर रहा है। एक्ट्रेस ने इसके साथ गोल्डन टच का मेकअप दिया है।

PunjabKesari 

आप भी शादी में रशिमका मंदना का स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक जरुर ट्राई करें।


 

Related News