
नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसने फैंस के बीच खूब हलचल मचा दी है। इस तस्वीर में रणदीप का ऐसा रूप देखने को मिला कि देखकर कोई भी चौंक जाए। तीन दिनों के अंदर उनके बालों में इतनी बड़ी बदलाव देखकर फैंस दंग रह गए हैं।
क्या है खास बात?
रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें वे आधे गंजे नजर आ रहे हैं। उनके सिर के दोनों साइड पर बाल तो हैं, लेकिन बीच से बाल पूरी तरह गायब हो गए हैं और उनकी हेयरलाइन भी पीछे हटती हुई दिखाई दे रही है। यह लुक देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह वही अभिनेता हैं जिन्हें अक्सर घने और लंबे बालों के साथ देखा जाता था।

रणदीप ने क्या लिखा?
इस तस्वीर के साथ रणदीप ने कैप्शन में लिखा, “इस मंगलवार के लिए कौन-सी गॉसिप है? सिर्फ कॉफी ही नहीं है, जो बन रही है!” इस बात से ऐसा लग रहा है कि उनका यह नया लुक किसी आगामी फिल्म या प्रोजेक्ट के लिए हो सकता है। एक्टर ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनके इस बदलाव का कारण क्या है, लेकिन फैंस इसे उनके नए काम की तैयारी मान रहे हैं।
फैंस की प्रतिक्रिया
तीन दिन पहले तक रणदीप ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें उनके बाल घने और लंबे नजर आ रहे थे। अचानक इस बड़े बदलाव को देखकर फैंस काफी हैरान हैं। कुछ लोगों ने कमेंट किया, “भाई, ये क्या रूप बना लिया आपने?”, तो किसी ने मजाक में पूछा, “हुड्डा साहब, ये कौन सा हेयरस्टाइल है?” वहीं कई फैंस ने इसे इंटरेस्टिंग बदलाव बताते हुए कहा कि रणदीप के नए प्रोजेक्ट का कुछ बड़ा ऐलान होने वाला है।
रणदीप हुड्डा का यह नया लुक और ट्रांसफॉर्मेशन बॉलीवुड में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि जल्द ही वे अपने इस नए अंदाज के साथ कौन सा प्रोजेक्ट लेकर आएंगे।