रक्षाबंधन के त्योहार का भाई-बहनों को ब्रेसब्री से इंतजार रहता है। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक यह पावन पर्व इस साल 22 अगस्त, दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने प्यारे भाइयों की कलाई में राखी बांधकर उनके सुखी जीवन व तरक्की की कामना करते हैं। वहीं राखियां खरीदने की बात करें तो इसके लिए बाजार में अलग-अलग डिजाइन होते हैं। वहीं पहले जहां पर भाइयों को राखी बांधी जाती थी। मगर अब बहनें अपनी भाभियों को राखी बांधने लगे हैं। वहीं बाजार में भी भाई-भाभी के लिए खास राखी के डिजाइन मिलते हैं।
ऐसे में अगर आपका भाई भी मैरिड है तो आप भी इस बार अपनी भाभी को भी राखी बांध सकती है। चलिए आज हम आपको खास भाई-भाभी राखी डिजाइन्स दिखाते हैं...
मोरपंख के डिजाइन की यह राखी आपके भाई और भाभी को बेहद पसंद आएगी।
गोल्डन और ऑरेंज कंबीनेशन की यह राखी भी सुंदर लगेगी।
आप स्टोन में ऐसी राखी खरीद सकती है।
भाई-भाभी के लिए ऐसी राखी एकदम परफेक्ट रहेगी।
आपको भाभी के लिए ब्रेसलेट भी मिल जाएगा।
इस तरह का डिजाइन सिंपल पर अट्रैक्टिव लुक देगा।
ऐसा डिजाइन आपके भाई और भाभी के बेहद पसंद आएगा।