13 DECSATURDAY2025 6:22:11 AM
Nari

Good News! राजकुमार राव-पत्रलेखा बने माता- पिता , Anniversary पर मिला खूबसूरत तोहफा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Nov, 2025 09:23 AM
Good News! राजकुमार राव-पत्रलेखा बने माता- पिता , Anniversary पर मिला खूबसूरत तोहफा

नारी डेस्क: बॉलीवुड कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा की जिंदगी में बहुत बड़ी खुशी आई है,  उनके घर एक नन्ही परी का आगमन हुआ है। नए माता-पिता बनने की खुशी में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था- "हम बेहद खुश हैं कि भगवान ने हमें एक नन्ही परी का आशीर्वाद दिया है... धन्य माता-पिता पत्रलेखा और राजकुमार।" 
PunjabKesari

एक संयुक्त पोस्ट में इस रोमांचक खबर को साझा करते हुए, राजकुमार और पत्रलेखा ने कैप्शन लिखा- "(लाल दिल और हाथ जोड़े इमोजी) भगवान ने हमें हमारी चौथी शादी की सालगिरह पर सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है।" जैसे ही पोस्ट अपलोड हुआ, कमेंट सेक्शन में बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। अभिनेता वरुण धवन ने कहा, "क्लब में आपका स्वागत है दोस्तों।" 

PunjabKesari
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने लिखा- "बधाई हो दोस्तों सबसे अच्छे जीवन में आपका स्वागत है... माता-पिता बनने का (लाल दिल वाला इमोजी)।" अभिनेता अली फज़ल ने भी नए माता-पिता को बधाई देते हुए कहा- "हे भगवान!!!! यह सुनकर बहुत खुशी हुई। आप दोनों खूबसूरत लोगों को बधाई। मुबारक हो...(लाल दिल वाला इमोजी)।" इस जोड़े की चौथी शादी की सालगिरह पर खुशियों की यह नन्ही किरण आई है। जुलाई में, राजकुमार और पत्रलेखा ने एक प्यारी सी सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपनी पहली गर्भावस्था की घोषणा की थी।

PunjabKesari

राजकुमार और पत्रलेखा की प्रेम कहानी की बात करें तो, 'मालिक' अभिनेता ने पत्रलेखा को पहली बार एक विज्ञापन में देखा था। उन्हें वह बहुत प्यारी लगीं और उन्होंने उनसे किसी दिन मिलने की भी इच्छा जताई। किस्मत से, दोनों की मुलाकात हंसल मेहता की 2014 की ड्रामा फिल्म "सिटीलाइट्स" की शूटिंग के दौरान हुई। फिल्म की शूटिंग के दौरान, राजकुमार और पत्रलेखा एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। आखिरकार, अक्टूबर 2021 में, राजकुमार ने शादी का प्रस्ताव रखा और आखिरकार नवंबर 2021 में दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक खूबसूरत समारोह में शादी कर ली।

Related News