17 JULTHURSDAY2025 12:36:28 PM
Nari

राजा और सोनम रघुवंशी के मेघालय विवाद में नया मोड़, दुल्हन के भाई को मिल रही धमकियां

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 07 Jun, 2025 03:22 PM
राजा और सोनम रघुवंशी के मेघालय विवाद में नया मोड़, दुल्हन के भाई को मिल रही धमकियां

नारी डेस्क: मेघालय के शिलांग में राजा रघुवंशी का शव दो जून को वेईसावडॉन्ग इलाके के झरने के पास गहरी खाई से बरामद हुआ है। वहीं, सोनम रघुवंशी अभी भी लापता हैं और उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

परिवार को धमकियां मिल रही हैं

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी को शिलांग में धमकियां मिल रही हैं। परिवार का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन उनकी मदद नहीं कर रहा है। सुरक्षा की चिंता को देखते हुए परिवार ने कुछ लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए भेजा है।

PunjabKesari

कैफे संचालक से झगड़े की आशंका

राजा की स्कूटी एक कैफे के पास मिली थी। परिवार को शक है कि वहीं कैफे संचालक के साथ राजा और सोनम का विवाद हुआ होगा। घटना के बाद से कैफे संचालक भी लापता है, लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। सोनम ने अपने सास से आखिरी बार बात की थी, जिसमें उसने बताया था कि झरने के पास सब ठीक नहीं है। खाने-पीने की खराब गुणवत्ता को लेकर उसने चिंता जताई थी। माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ होगा।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: इंदौर हनीमून मिस्ट्री: "मेरी बहन जिंदा है..."–सोनम के भाई ने कहा- जिंदा तलाशो मेरी बहन को"

हत्या का मामला दर्ज, अपहरण की आशंका

राजा के शव पर चोट के निशान मिलने के बाद शिलांग पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। सोनम के लापता होने को लेकर अपहरण की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

PunjabKesari

परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है ताकि सोनम की खोज और गोविंद की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।  

Related News