कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। वहीं इस वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए अब रेलवे स्टेशन पर भी सख्ती कर दी गई है। रेलवे ने मास्क न पहनने वालों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है जिस में उन लोगों के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक ट्रेल के अंदर या फिर रेलवे स्टेशन पर जो व्यक्ति बिना मास्क के देखा गया उसे 500 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
थूकने पर भी जुर्माना
रेलवे के मुताबिक मास्क ना लगाने के साथ-साथ अगर कोई इधर-उधर थूकता है या फिर गंदगी फैलाता है तो उसे भी जुर्माना लगाया जाएगा। रेलवे का कहना है कि यहां-वहां थूकने से स्टेशन पर गंदगी फैलेगी जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।
ट्रेनें अभी नहीं होंगी बंद
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा का कहना है कि फिलहाल अभी किसी भी राज्य सरकार ने ट्रेनों के संचालन को बंद करने का फैसला नहीं लिया है। इस बारे में यात्रियों को सारी जानकारी रेलवे ने ई-टिकट की वेबसाइट पर दी है। इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों को सूचना दी है कि स्टेशन पर पहुंचने पर उनकी जांच की जाएगी या फिर उन्हें अपना कोरोना वायरस नेगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
बता दें देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जबकि 1 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं कुछ लोग पिछले 24 घंटों में कोरोना को मात देकर घर वापिस जा चुके हैं।