23 DECMONDAY2024 2:44:21 AM
Nari

रुबीना पर जमकर बरसीं राहुल वैद्य की मां, निक्की की भी लगाई क्लास

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 01 Feb, 2021 01:28 PM
रुबीना पर जमकर बरसीं राहुल वैद्य की मां, निक्की की भी लगाई क्लास

बिग बाॅस 14 के शुरूआत से ही चल रही राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइक के बीच की तू-तू मैं-मैं खत्म होने का नाम नहीं ले रही। किसी न किसी मुद्दे पर दोनों आपस में भिड़ते दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं रुबीना संग हो रहे लड़ाई-झगड़े की वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल शो में दिखने के लिए एक्ट्रेस से पंगे ले रहे हैं। वहीं अब इन्ही बातों का राहुल वैद्य की मां गीता वैद्य ने जवाब दिया है। राहुल की मां का कहना है कि वह तो रुबीना को जानता भी नहीं था। 

रुबीना की फैन फाॅलोइंग का राहुल का नहीं अंदाजा- गीता 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल की मां का कहना है, 'रुबीना के साथ हुई लड़ाई से राहुल फायदा नहीं उठाना चाहता बल्कि यहां तो बिल्कुल उल्टा है। वो तो इस शो से पहले तक रुबीना को जानता भी नहीं था और न ही उसने कभी उनका सीरियल शक्ति देखा है। राहुल को उनकी फैन फाॅलोइंग के बारे में भी नहीं पता था।' 

PunjabKesari

'दर्शक लेंगे फैसला' 

राहुल की मां ने आगे कहा, 'कुछ दिन पहले एक एपिसोड में राहुल ने इन सभी बातों को साफ करते हुए कहा था कि वो नहीं बल्कि रुबीना और अभिनव गेम में आगे बढ़ने के लिए उनसे झगड़ा करते हैं। राहुल ने कहा था कि वो लड़ाई को बढ़ाता नहीं हैं लोग उनकी लड़ाई को पकड़कर उनके ऊपर चढ़ते हैं। राहुल खुद कभी रुबीन और अभिनव से नहीं लड़ता बल्कि वो ही उसे परेशान करते हैं। अब कौन किसकी फलाइट पकड़ रहा है ये फैसला तो दर्शक ही करेंगे।' 

PunjabKesari

निक्की तम्बोली पर बरसीं राहुल की मां 

राहुल वैद्य की मां यही नहीं रुकीं, उन्होंने निक्की तम्बोली की भी जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा, 'निक्की तम्बोली की भाषा बेहद खराब है। राहुल के बारे में उसने कई भद्दी बातें बोली हैं। फिर वो खुद आकर राहुल से बात करने लग जाती हैं। राहुल यह जानता है कि निक्की कैसी है इसलिए वो संभलकर ही दोस्त बनाएगा। उसे अपने हिसाब से जो सही लगेगा वो करेगा।' 

PunjabKesari

Related News