22 DECSUNDAY2024 7:55:53 PM
Nari

शूटिंग के दौरान राहुल राॅय को आया ब्रेन स्ट्रोक, ICU में किया गया भर्ती

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Nov, 2020 10:44 AM
शूटिंग के दौरान राहुल राॅय को आया ब्रेन स्ट्रोक, ICU में किया गया भर्ती

फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2020 काफी मनहूस साबित हो रहा है। इस साल कई दिग्गज स्टार्स दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वहीं हाल ही में बाॅलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। फिल्म 'आशिकी' से रातों-रात स्टार बने एक्टर राहुल राॅय को ब्रेन स्ट्रोक आया है। जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

PunjabKesari

राहुल राॅय की हालत गंभीर

मिली जानकारी के मुताबिक राहुल राॅय की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। एक्टर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कारगिल की शूटिंग के दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया। जिसके बाद मौके पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

PunjabKesari

दिमाग के बाएं हिस्से में जम गए खून के थक्के

वहीं डाॅक्टर्स का कहना है कि राहुल के दिमाग के बाएं हिस्से में खून के थक्के जम गए हैं। जिस वजह से उन्हें ठीक होने में समय लगेगा। आपको बता दें इन दिनों राहुल राॅय श्रीनगर में फिल्म कारगिल की शूटिंग कर रहे थे। वहां ज्यादा ऊंचाई होने के कारण आक्सीजन की कमी थी। जिस वजह से टीम मेंबर्स को भी सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी।

Related News