16 MARSUNDAY2025 7:07:28 AM
Nari

परिणीति से खूबसूरत वेडिंग गिफ्ट पाकर गदगद हुए राघव चड्ढा, बोले - 'मैंने कभी सोचा नहीं...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 30 Sep, 2023 04:52 PM
परिणीति से खूबसूरत वेडिंग गिफ्ट पाकर गदगद हुए राघव चड्ढा, बोले - 'मैंने कभी सोचा नहीं...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने जब से आप नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की है वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। आए दिन कपल से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। दोनों की तस्वीरें और वीडियो देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। बीते दिन परिणीति ने कुछ मिनटों का वीडियो शेयर कर फैंस को पूरी शादी की खास झलकियां दिखा दी। इस वीडियो में बज रहा गाना ओ पिया एक्ट्रेस ने अपने पति राघव के लिए खुद रिकॉर्ड किया है। ऐसे में अब पत्नी के द्वारा शेयर की गई वीडियो से खुश होकर राघव ने सोशल मीडिया पर परिणीति की खूब तारीफ की है। 

पत्नी के वेडिंग गिफ्ट से खुश हुए राघव 

राघव ने पत्नी परिणीति की आवाज में गाए गाने का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आप नेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि - 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे कभी इस तरह का गिफ्ट मिलेगा, लेकिन लगता है कि मेरी सिंगर वाइफ को मुझे हैरान करना पसंद हैं मैं सच में बहुत ही खुश हूं आपकी आवाज अब मेरी जिंदगी का साउंड ट्रेक बन गई है धन्यवाद मिसेज चड्ढा। मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली आदमी मानता हूं कि आप मेरे साथ हैं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raghav Chadha (@raghavchadha88)

 

परिणीति ने गाया पति के लिए गाना 

राघव से पहले परिणीति ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ यह वीडियो शेयर किया था। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि - 'मेरे पति के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण गाना जो मैंने गाया है। बारात से छिपते इन शब्दों को गाना, मैं क्या कहूं। ओ पिया चलें आ। मैं अन सभी की बहुत ही आभारी हूं जिन्होंने इस गाने को और भी खास बनाने के लिए मेरी मदद की।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

कब होगी कपल की रिसेप्शन 

रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने दिल्ली में राजनेताओं, मुंबई में इंडस्ट्री के दोस्तों और चंडीगढ़ में रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन का प्लान बनाया था लेकिन अब दिल्ली चंडीगढ़ की रिसेप्शन पार्टी कैंसिल हो चुकी है। अब राघव परिणीति एक ही रिसेप्शन पार्टी देंगे और वो मुंबई में होगी। हालांकि दोनों की ओर से अभी रिसेप्शन की कोई डेट सामने नहीं आई है। 

PunjabKesari
 

Related News

News Hub