16 JUNMONDAY2025 3:06:48 AM
Nari

रेचल ने रोते हुए किया खुलासा, हरासमेंट और  मेंटल टॉर्चर  के चलते छोड़ा मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का क्राउन

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 29 May, 2025 02:03 PM

नारी डेस्क: भारत की पहली मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 विजेता रेचल गुप्ता ने 28 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बड़ा शॉकिंग खुलासा किया कि वे मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज वापस कर रही हैं। इस खबर ने इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच भारी खलबली मचा दी। उन्होंने कहा था कि अपने इस फैसले की वजह एक वीडियो के जरिए सबके सामने रखेंगी। अब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर करीब 56 मिनट का वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने पूरी सच्चाई बताई है।

वीडियो में रोते हुए बताया दर्दनाक अनुभव

रेचल गुप्ता वीडियो में भावुक होकर बताती हैं कि पिछले कुछ महीने उनके लिए सबसे मुश्किल और दर्दनाक थे। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने यह खिताब जीता था, तब वे बेहद खुश थीं, लेकिन उसके बाद उनकी जिंदगी नर्क जैसी हो गई। वे कई महीनों से डिप्रेशन और अकेलापन महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इतनी मेहनत के बाद भी उन्हें इतना बुरा व्यवहार मिला कि उनका दिल टूट गया है।

हरासमेंट और मानसिक दबाव का दर्द

रेचल ने बताया कि उनके साथ लगातार हरासमेंट, मानसिक दबाव और दुर्व्यवहार होता रहा। वे कई बार खुद को अकेला महसूस करती थीं और यह सब कुछ उनके सपनों के बिल्कुल उलट था। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले उन्हें यह नहीं पता था कि वोट खरीदना कितना जरूरी है और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल इसका खुला समर्थन करता है।

वोट खरीदने की पोल खोली

रेचल ने कहा, "मुझे पता चला कि वोट्स के लिए पैसे देना पड़ते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करती थी। प्रतियोगिता में जब मेरा पर्सनल इंटरव्यू हुआ, तो मुझसे पूछा गया कि तुम्हारे वोट क्यों नहीं हैं।" उन्होंने कहा कि संगठन को वोट खरीदने के इस सिस्टम को रोकना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। इससे उन लड़कियों का नुकसान होता है जो वोट खरीदने के लिए पैसे नहीं दे पातीं।

ये भी पढ़ें: Bangkok trip से लौटते ही बीमार हुईं भारती सिंह, व्लॉग में रोते हुए बताया हाल

संगठन का बुरा व्यवहार और सुविधाओं की कमी

रेचल ने बताया कि अक्टूबर में जीतने के बाद नवंबर और दिसंबर में वे होटल के एक छोटे कमरे में रह रही थीं, जहां उनके सूटकेस तक ठीक से नहीं खुल पाते थे। उन्हें खाना भी सही तरीके से नहीं दिया गया। उनका कहना है कि उन्हें बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिलीं, जिससे उनका सम्मान और सुरक्षा दोनों प्रभावित हुए।

रेचल का भावुक संदेश

रेचल ने अपने वीडियो में कहा, "मैं सच बोलना चाहती हूं और ईमानदारी से अपने सपनों का सम्मान करती हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरी आवाज उन लड़कियों तक पहुंचेगी जो इस इंडस्ट्री में हैं और सच को सामने लाने की हिम्मत रखती हैं।"

रेचल के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कई लोग आए हैं। वहीं, इस पूरे मामले ने पेजेंट जगत में कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या यह प्रतियोगिताएं सच में निष्पक्ष और सुरक्षित हैं।
 
 

Related News