नारी डेस्क: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वह बैंकॉक ट्रिप से वापस लौटीं, लेकिन वापसी के कुछ ही दिनों बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में भारती ने बताया कि वो बुखार, थकान और कमजोरी महसूस कर रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें डॉक्टर से जांच करानी पड़ी।
कैसे बिगड़ी तबीयत?
भारती ने अपने व्लॉग में बताया कि बैंकॉक से लौटने के बाद से ही उन्हें लगातार बुखार और कमजोरी हो रही है। उन्हें इतना बुरा महसूस हुआ कि उन्हें ब्लड टेस्ट करवाना पड़ा। भारती ने भावुक होते हुए बताया कि वह इंजेक्शन से बहुत डरती हैं और टेस्ट से पहले फूट-फूटकर रोने लगीं।
हर्ष और गोला का साथ
व्लॉग में भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें समझाया। हर्ष ने माहौल हल्का करने के लिए अपने बेटे गोला को मजाक में कहा कि अगर उसने ज्यादा चॉकलेट खाई तो उसे भी इंजेक्शन लगाना पड़ेगा। यह पल फैंस को भावुक और प्यारा दोनों लगा।
फैंस की चिंता, सोशल मीडिया पर उठी कोरोना टेस्ट की मांग
जैसे ही व्लॉग सामने आया, फैंस ने भारती की तबीयत को लेकर चिंता जतानी शुरू कर दी। कई यूजर्स ने सलाह दी कि उन्हें तुरंत कोरोना टेस्ट कराना चाहिए, ताकि स्थिति साफ हो सके। हालांकि, अभी तक भारती ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया या नहीं।
स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता
भारती ने अपने वीडियो में यह भी बताया कि अब वह अपनी हेल्थ को पहले से ज्यादा गंभीरता से ले रही हैं। वह और गोला अब रात 10:30 बजे तक सो जाते हैं। उन्होंने सभी को सलाह दी कि नियमित हेल्थ चेकअप करवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि वो जल्द ही फुल बॉडी चेकअप करवाने जा रही हैं। जब उन्हें दोबारा बुखार आया, तो उनकी हाउस हेल्प रूपा ने उनके लिए मोरिंगा सूप बनाया, ताकि वह जल्दी ठीक हो सकें।

वर्कफ्रंट पर एक्टिव हैं भारती सिंह
तबीयत बिगड़ने के बावजूद भारती अपने प्रोफेशनल काम में कोई कमी नहीं ला रही हैं। वह इस समय 'Laughter Chefs Season 2' को होस्ट कर रही हैं। साथ ही वह पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ मिलकर एक पॉडकास्ट शो भी चलाती हैं, जिसमें दोनों अपनी ज़िंदगी और अनुभवों को मजेदार अंदाज़ में शेयर करते हैं। बता दें, भारती हाल ही में थाईलैंड में एक शो की शूटिंग के लिए गई थीं, जिसमें समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार और नीरज गोयत जैसे सितारे भी शामिल थे।
नोट: फैंस को भारती के जल्द ठीक होने की उम्मीद है। सभी उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं और बेसब्री से उनके अगले हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। Bharti Singh health update