नारी डेस्क: भारत की ब्यूटी क्वीन रेचल गुप्ता, जिन्होंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर देश के लिए इतिहास रचा था, अब उसी खिताब को लौटाने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर यह बड़ी खबर सभी के साथ साझा की है। उनके इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज लौटाया
रेचल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बहुत सोच-समझकर यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा, "ताज पहनाया जाना मेरे जीवन के सबसे सुंदर सपनों में से एक था। मैंने गर्व के साथ अपने देश को रिप्रेजेंट किया, लेकिन अब मैं यह ताज वापस कर रही हूं।"
क्यों छोड़ा ताज? – जानिए उनकी वजह
रेचल गुप्ता ने अपने पोस्ट में इस फैसले के पीछे कई गंभीर कारण बताए-
उन्हें टॉक्सिक माहौल (toxic environment) में काम करना पड़ा। कई वादे अधूरे रह गए और अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब वह इन सब बातों को और चुपचाप सहन नहीं कर सकतीं। रेचल ने साफ कहा कि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये कदम उठाया।
रेचल गुप्ता ने शेयर की वीडियो –
रेचल ने यह भी कहा कि वह इस पूरे अनुभव को लेकर एक वीडियो जल्द जारी करेंगी, जिसमें वो सब कुछ विस्तार से बताएंगी – कब, क्या और क्यों हुआ?
फैंस से मांगी माफी और मांगा साथ
रेचल ने अपने सभी फैंस से माफी भी मांगी और उनका सपोर्ट मांगा। उन्होंने लिखा- "अगर इस खबर से आप निराश हुए हैं, तो मुझे माफ कीजिए। यह कोई आसान फैसला नहीं था। आप सभी का प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है।"
क्या है अगला कदम?
रेचल अब आगे क्या करेंगी, ये तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन उनके इस फैसले ने ब्यूटी पेजेंट्स की दुनिया में बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सभी की निगाहें अब उनके आने वाले वीडियो पर टिकी हैं, जिसमें वह पूरा सच उजागर करेंगी।