18 JUNWEDNESDAY2025 8:24:54 PM
Nari

Miss Grand International विवाद: रेचल गुप्ता ने ऑर्गेनाइजर्स पर लगाए गंभीर आरोप कहा– ‘शरीर पर...

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 03 Jun, 2025 10:48 AM
Miss Grand International विवाद: रेचल गुप्ता ने ऑर्गेनाइजर्स पर लगाए गंभीर आरोप कहा– ‘शरीर पर...

नारी डेस्क: भारत की 21 वर्षीय मॉडल और ब्यूटी क्वीन रेचल गुप्ता ने हाल ही में Miss Grand International का खिताब जीतकर इतिहास रचाया था। लेकिन अब उन्होंने यह ताज लौटा दिया है और पेजेंट के आयोजकों पर शारीरिक अपमान, मानसिक उत्पीड़न और बॉडी शेमिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपना दर्द एक इमोशनल वीडियो के ज़रिए साझा किया जिसमें वह फूट-फूटकर रोती नजर आईं।

वीडियो में सुनाई आपबीती

रेचल ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसका टाइटल था- "The Truth About Miss Grand International – My Story" इस वीडियो में उन्होंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के आयोजकों की असली सच्चाई बताई और खुलासा किया कि उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर कितना मानसिक और शारीरिक तनाव झेलना पड़ा।

"उन्होंने मेरे शरीर पर चूंटी काटी"

रेचल ने एक बेहद चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा कि आयोजकों के एक प्रतिनिधि ने उनके शरीर के कुछ हिस्सों पर चूंटी काटी और कहा –"तुम्हें यहां से वजन कम करना चाहिए… तुम्हें यहां से मोटा नहीं दिखना चाहिए।" इस हरकत से उन्हें गहरी शर्मिंदगी और अपमान का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उस पल उन्हें खुद पर बेहद छोटा और हीन महसूस हुआ।

"मैं बस उनके लिए पैसा कमाने की मशीन थी"

रेचल ने आयोजकों पर आरोप लगाया कि उनका मकसद सिर्फ पैसे कमाना था। उन्होंने कहा –“उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं थी कि मैं खुश हूं या नहीं, बीमार हूं या ठीक हूं। उन्हें सिर्फ ये चाहिए था कि मैं टिक टॉक लाइव जाऊं, प्रोग्राम में मुस्कुराऊं और उनके लिए पैसे कमाऊं।”

"मुझे मजबूर किया गया सस्ते प्रोडक्ट बेचने को"

रेचल ने कहा कि उन्हें चीप प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने के लिए मजबूर किया गया। "एक क्वीन को आप क्राउन पहनाते हो और फिर उसे सस्ती चीजें बेचने को मजबूर करते हो जैसे हम कोई सेल्स गर्ल हों। हमें मना करने का भी अधिकार नहीं था।"

क्यों लौटाया क्राउन?

इन सभी अपमानजनक अनुभवों के बाद रेचल ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज लौटाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म ने उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया और उन्होंने खुद को हमेशा अकेला और असहाय महसूस किया।

रेचल गुप्ता की यह कहानी न केवल एक व्यक्तिगत संघर्ष को दर्शाती है, बल्कि ब्यूटी पेजेंट्स की चमक-धमक के पीछे की सच्चाई भी सामने लाती है।
उनका साहस उन सभी युवतियों के लिए प्रेरणा है, जो अपने आत्मसम्मान और अधिकारों के लिए खड़ी होती हैं।
  

 

Related News