23 DECMONDAY2024 4:03:26 AM
Nari

आत्मनिर्भर भारत: एक्टर आर माधवन आए मोदी के समर्थन में

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 23 May, 2020 02:08 PM
आत्मनिर्भर भारत: एक्टर आर माधवन आए मोदी के समर्थन में

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों देश को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने आत्म निर्भर मुहिम को चलाया जिसका बहुत से लोगों ने स्पोर्ट भी किया और अब इनके समर्थन के बॉलीवुड एक्टर आर माधवन भी आ गए हैं और उन्होंने अनोखे अंदाज में इस मुहिम को स्पोर्ट किया।

ट्वीटर पर शेयर की एक खास फोटो

एक्टर आर माधवन ने पीएम मोदी को स्पोर्ट करते हुए अपने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की। उन्होंने खास अंदाज में मोदी को स्पोर्ट किया ,माधवन ने नंबी नारायणन के साथ ही विदेश के प्रख्यात कॉलेजों से पढ़ाई कर भारत वापस लौटे दिग्गजों का आभार व्यक्त किया।

माधवन ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें भारतीय वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के साथ इसरो के संस्थापक और भारतीय स्पेस प्रोग्राम के जनक विक्रम साराभाई, इसरो के चेयरमैन रह चुके सतीश धवन, यू.आर राव और आईएएस रहे टी. एन. शेषन के नाम शामिल रहे। आर माधवन ने उन सितारों को सलाम किया जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत लौट आए।

Related News