नारी डेस्क: बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु ने शादी कर ली है। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई से उदयपुर के एक आलीशान रिसॉर्ट में पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों के अनुसार रविवार को सात फेरे लिए। इस खास मौके पर परिवार, करीबी दोस्त और खेल व मनोरंजन जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।
पीवी सिंधु का शानदार ब्राइडल लुक
दुल्हन के रूप में पीवी सिंधु ने गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी, जिसमें सिक्विन और जरी वर्क ने उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा दिए। साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना और ब्राइडल लुक को और भी खास बनाने के लिए रॉयल टच वाले दुपट्टे का इस्तेमाल किया। उनके सिर पर सजाए गए मैचिंग दुपट्टे का बॉर्डर कट-आउट डिजाइन और कढ़ाई से सजा हुआ था।
हीरे की ज्वेलरी से सजी सिंधु
सिंधु ने अपने ब्राइडल लुक को डायमंड ज्वेलरी से स्टाइल किया। उन्होंने हीरे का मांग टीका, ड्रॉप ईयररिंग्स, मैचिंग चूड़ियां और हाथफूल पहने, जो उनके मेहंदी रचे हाथों को खूबसूरत बना रहे थे। सिंधु का यह पारंपरिक अंदाज सबका ध्यान खींच रहा था।
दूल्हे वेंकट दत्ता का लुक भी रहा खास
दूल्हे वेंकट दत्ता ने अपनी दुल्हनिया को कॉम्प्लिमेंट करते हुए गोल्डन शेरवानी पहनी, जिस पर जरी और एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया था। उन्होंने इस शेरवानी को धोती और मैचिंग शॉल के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को शानदार बना रहा था।
शादी के फंक्शन की झलकियां
शादी के फंक्शन पूरे धूमधाम से मनाए गए। सिंधु ने शादी से पहले आठ दिन पहले ही सादगी भरे अंदाज में सगाई की थी। उनके वेडिंग फंक्शन में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ ही खेल और मनोरंजन जगत के कई लोग शामिल हुए।
खेल जगत ने दी शुभकामनाएं
पीवी सिंधु की शादी की खबर आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया। खेल और फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं। पीवी सिंधु का यह खास दिन उनके फैंस और चाहने वालों के लिए भी बेहद खास बन गया। उनके ब्राइडल लुक और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।