26 DECTHURSDAY2024 5:51:26 AM
Nari

लंबी हाइट वाली दुल्हन ट्राई करे पंजाबी जूती के लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Apr, 2021 06:32 PM
लंबी हाइट वाली दुल्हन ट्राई करे पंजाबी जूती के लेटेस्ट डिजाइन्स

अक्सर लंबी हाइट वाली लड़कियां हील के बजाएं फ्लैट शूज को अहमियत देती हैं। एक तो इसमें वह कंफर्टेबल रहती है, दूसरा वो खुद को ज्यादा लंबा भी महसूस नहीं करती। मगर जब बात शादी जैसे फंक्शन की हो तो लड़कियां फ्लैट फुटवियर्स में ऐसी कलेक्शन पहनना पसंद करती है जो फ्लैट के साथ ट्रेडीशनल लुक भी दें। ऐसे में बेस्ट ऑप्शन हैं पंजाबी जूती। लंबी हाइट वाली दुल्हन अपनी शादी के हर फंक्शन में इसको वियर कर सकती हैं। 

खास बात यह है कि पंजाबी जूती में आपको अलग-अलग डिजाइन्स, वर्क व कलर मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपनी वेडिंग ड्रेसअप के साथ मैच करके खरीद सकती है।चलिए आज हम आपको आपको पंजाबी जूती के कुछ डिफरैंट डिजाइन्स दिखाते हैं जिनसे आप आइडिया ले सकती है। 

PunjabKesari

जरी वर्क वाली पंजाबी जूती

PunjabKesari

बीडेड वर्क पंजाबी जूती लाइटवेट लहंगे या साड़ी के साथ ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

लहंगे पर मिरर इम्ब्रॉयडरी हैं तो आप फुट गेटअप के लिए मिरर वर्क पंजाबी जूती ट्राई करें।

PunjabKesari

मेहंदी पर लाइटवेट में फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा चूज कर सकती है और उसके साथ मैचिंग फ्लोरल प्रिंटेड पंजाबी जूती ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

हल्दी सेरेमनी में येलो लहंगे के साथ शिमर वर्क वाली पंजाबी जूती ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

फ्रिल वर्क वाली पंजाबी जूती अपने रफ्फल लहंगे के साथ पहन सकती हैं जो आपको परफेक्ट मैच देगी। 

PunjabKesari

ये स्टोन इम्ब्रॉयडर्ड पंजाबी जूती भी दुल्हन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

pic credit: Mountache

PunjabKesari

घुंघरू के साथ मिरर वर्क भी ट्राई कर सकती है जो अट्रेक्टिव लुक देगी। 

PunjabKesari

घुंघरू डिजाइन चाहती हैं तो ये घुंघरू वाली पंजाबी जूती चूज कर सकती है। 

PunjabKesari

फुलकारी मगर जिगजैग वर्क वाली पंजाबी जूती भी बेस्ट ऑप्शन है। 

Related News