प्रिंसेज डायना एक ऐसा नाम है जिसे दुनिया को छोड़े भले ही सालों हो गए हैं लेकिन आज भी वह हर किसी की जुबान है। जब भी बात ब्यूटी विद ब्रेन की होती है तो शादी परिवार की इस बहू का नाम जरूर लिया जाता है।
ब्रिटेन के शाही कुलीन परिवार में 1 जुलाई 1961 को जन्मी वेल्स की राजकुमारी डायना को फैशन आइकन के नाम से भी जाना जाता है। उनका यूनिक ड्रैसिंग स्टाइल इतना लाजवाब था कि आज भी लोग इसे फॉलो करते हैं।
शाही घराने की किसी भी राजकुमारी को उतनी शोहरत हासिल नहीं हुई, जितनी प्रिंसेस डायना को मिली। उनकी खूबसूरती, बोल्डनेस और फैशन सेंस की चर्चाएं दुनिया भर में होती थी। शाही परिवार का सदस्य रहते हुए भी उन्हे कई बार बोल्ड ड्रेस में देखा गया, जिसके चलते उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। तो चलिए आज उनके अब तक के बेस्ट लुक पर डालते हैं एक नजर
1980 में लाल मखमली ब्लेज़र, पिनस्ट्राइप स्कर्ट और काले काउल-नेक जम्पर में राजकुमारी की खूबसूरती देखने लायक थी। वह इस दौरान एक शानदार बैग के साथ लंदन की सड़कों पर दिखाई दी थी।
1981 में प्रिंस चार्ल्स के साथ अपनी शादी के लिए डायना ने एक विशाल गाउन पहना था। सफेद रंग की ये ड्रेस डैविड और एलिजाबेथ इमैनुएल ने डिजाइन की थी. ये ड्रेस डायना को फेयरी लुक दे रही थीऔर इसे शाही इतिहास की सबसे लंबी ड्रेस भी माना जाता है।
प्रिंसेस डायना ने 1981 में एक कार्यक्रम में बेलविले सैसून का एक शानदार लाल, चमकदार गाउन पहना था। शानदार गहनों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था। साथ में कैरी किया गया चांदी का क्लच उनके लुक को रॉयल बना रहा था।
4 मार्च 1982 में प्रिंस विलियम के जन्म से पहले डायना लाल साटन गाउन और सिल्वर बैले फ्लैट्स में लंदन के बार्बिकन सेंटर पहुंची थी। उनके चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था।
25 मार्च 1983 को ऑस्ट्रेलिया में एक युद्ध स्मारक का दौरा करते राजकुमारी गुलाबी पोशाक और सफेद पंप के साथ टोपी में नजर आई थी। हर बार की तरह उनका ये लुक भी बेहद शानदार था।
प्रिंसेस डायना भले ही अपनी शानदार पोशाकों के लिए जानी जाती हों, लेकिन उन्होंने कुछ यादगार सूट भी पहने हैं। यहां वह 1984 में काले और सफेद टक्सीडो शैली का सूट पहने हुए एक रॉक कॉन्सर्ट में भाग लेती नजर आई थी।
1985 में जेम्स बॉन्ड की फिल्म "ए व्यू टू ए किल" के प्रीमियर पर प्रिंसेस डायना की चमक देखने लायक थी। चांदी की इस आउटफिट में उनका ये लुक काफी हटकर लग रहा था। इस तरह का बैकलेस गाउन शाही परिवार के किसी सदस्य द्वारा पहनना काफी असामान्य था।
1986 में राजकुमारी का ये लुक काफी चर्चा में रहा था। उनके गिंगम-पैटर्न वाले पैंट और जीवंत-गुलाबी स्वेटर ने कैज़ुअल लुक को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था।
फरवरी 1987 में पुर्तगाल की आधिकारिक यात्रा के दौरान, राजकुमारी ने एक और बो-टाई लुक अपनाया था। उन्होंने स्टेटमेंट एक्सेसरी को नारंगी साटन जैकेट और लंबी काली स्कर्ट के साथ जोड़ा था।
प्रिंसेज डायना को पोल्का डॉट प्रिंट से बेहद लगाव था। अक्सर ही वो इस तरह के प्रिंट में नजर आ जाती थीं। इस तस्वीर में वो एक ही टॉप को दो बार पहने नजर आईं है।
29 नवंबर 1994 को लेडी डायना लंदन में वैनिटी फेयर की पार्टी में ऑफ शोल्डर और स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली ब्लैक ड्रेस में नजर आई थी। इस शॉर्ट ब्लैक ड्रेस को ग्रीक डिजाइनर ने डिजाइन किया था, जिसके साथ डायना ने शीयर स्टॉकिंग्स, ब्लैक पंप हील्स, स्टनिंग चोकर और ईयररिंग्स पहने थे। डायना के इसी लुक को दुनिया भर में रिवेंज ड्रेस कहा जाने लगा।