30 MARSUNDAY2025 11:30:52 AM
Nari

दिन- रात प्रेमानंद जी की सेवा करते हैं ये 4 शिष्य, महाराज के लिए छोड़ आए सभी ऐशो आराम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Feb, 2025 07:25 PM
दिन- रात प्रेमानंद जी की सेवा करते हैं ये 4 शिष्य, महाराज के लिए छोड़ आए सभी ऐशो आराम

नारी डेस्क: परम पूज्य प्रेमानंद माहाराज जी को भला काैन नहीं जानता। आज के समय में करोड़ों लोग उनका प्रवचन सुनते हैं और उन्हें अपना गुरु भी बनाना चाहते हैं। कई लोगों का दावा है कि  प्रेमानंद माहाराज जी के बताए मार्ग पर चलने से उनका पूरा जीवन ही बदल गया। आज हम उन शिष्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जो साए की तरह महाराज जी के साथ रहते हैं। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इन शिष्यों में डॉक्टर से लेकर इंजीनियर और बिजनेसमैन तक शामिल हैं।

PunjabKesari
नवल नागरी बाबा

पंजाब के पठानकोट रहने वाले नवल नागरी बाबा ने 2008 में भारतीय सेना में सेवा शुरू की और 2017 तक देश की सेवा की। 2016 में, कारगिल से दिल्ली की यात्रा के दौरान वे वृंदावन पहुंचे और वहाँ श्री प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुने। इन प्रवचनों से प्रभावित होकर उन्होंने 2017 में सेना से इस्तीफा दे दिया और आध्यात्मिक मार्ग अपनाते हुए प्रेमानंद महाराज के शिष्य बन गए। वर्तमान में, नवल नागरी बाबा वृंदावन स्थित राधा केलिकुंज आश्रम में रहते हैं और आश्रम की व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। 

PunjabKesari

श्याम सुखदानी बाबा

नवल नागरी बाबा के साथ-साथ, प्रेमानंद महाराज के अन्य प्रमुख शिष्यों में श्याम सुखदानी बाबा, महामाधुरी बाबा, और आनंद प्रसाद बाबा शामिल हैं। श्याम सुखदानी बाबा एक पूर्व इंजीनियर हैं, जिन्होंने महाराज जी के प्रवचनों से प्रेरित होकर अपनी नौकरी छोड़ दी। 

PunjabKesari

आनंद प्रसाद बाबा

आनंद प्रसाद बाबा दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं और उनका फुटवियर का बिजनेस था। साल 2018 में जब उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज का प्रवचन सुना तो व्यापार छोड़कर  भक्ति में मन रमा लिया। अब वह प्रेमानंद महाराज जी के साथ रहकर आश्रम की विभिन्न गतिविधियों में योगदान दे रहे हैं।

PunjabKesari
महामाधुरी बाबा


महामाधुरी बाबा पीलीभीत के निवासी और पूर्व प्रोफेसर हैं, जब उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज का सत्संग सुना तो उन्हें अपने जीवन का असली उद्देश्य समझ आया और उन्होंने गुरुसेवा में ही खुद का जीवन समर्पित कर दिया। 

Related News