कोरोनावायरस से लोगों का इलाज कर रहे हमारे डाक्टरर्स व नर्स खुद की जान की परवाह किए बिना लोगों की जान को बचा रहे हैं ऐसे में वह हर दिन कोरोना मरीजों के बीच घिरे रहते है जिससे उन्हें कोरोना के संक्रमण का अधिक खतरा है अब ऐसे में ब्रिटेन में एक नर्स कोरोना संक्रमित थी और वह गर्भवती थी लेकिन कोरोना की जंग में वो हार गई लेकिन उस मां ने जाते जाते भी एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया और इसी वजह से उस बच्ची की हालत ठीक है व वे पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
लंदन के उत्तरी हिस्से में स्थित ल्यूटन एंड डंस्टेबल यूनिवर्सिटी अस्पताल के एक जनरल वार्ड में वे बतौर नर्स काम करती थी। 28 साल की मैरी अग्यीवा अग्यपोंग की रविवार को कोरोना से मौत हो गई हालाकि अभी इस बात की पुष्टि नही हुई है कि नवजात बच्ची वायरस से संक्रमित है के नही।
नर्स को सात अप्रेैल को उसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां वह काम करती थी। ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी डेविड कार्टर का कहना है, ' यह बहुत दुख की बात है कि हमारी एक नर्स मैरी अग्यीवा की रविवार को मृत्यु हो गई, वह कहते है कि मैरी ने यहां तकरीबन पांच साल काम किया और वह एक बेहद प्रिय सदस्य थी।
खबरों की माने तो यह मौत उस समय हुई जब ब्रिटेन में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रदान किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपकरणों की कमी को लेकर हंगामा हो रहा था।