31 JANSATURDAY2026 10:00:43 PM
Nari

एक और प्लेन क्रैश, सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के बीच गिरा जहाज, देखिए रूह कंपा देने वाला मंजर

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 24 Jul, 2025 11:17 AM
एक और प्लेन क्रैश, सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के बीच गिरा जहाज, देखिए रूह कंपा देने वाला मंजर

नारी डेस्क: इटली के उत्तरी इलाके ब्रेसिया में एक छोटा विमान अचानक व्यस्त हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब उस हाईवे पर तेज गति से कई वाहन गुज़र रहे थे। दुर्घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विमान को सीधे सड़क पर गिरते हुए देखा जा सकता है।

आग का भयानक मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही विमान हाईवे पर टकराया, वह एक भीषण विस्फोट के साथ आग की लपटों में बदल गया। टक्कर के वक्त एक तेज रफ्तार कार भी विमान की चपेट में आने से बच गई। सौभाग्य से वह कार आग की लपटों से बाहर निकल पाई और चालक को गंभीर चोटें नहीं आईं। स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विमान में सवार दो लोग मारे गए। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों मृतक इटली के नागरिक थे। हालांकि, अब तक उनकी आधिकारिक पहचान जारी नहीं की गई है।

दुर्घटना में हाईवे पर चल रहे दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल, फायर ब्रिगेड और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक विमान पूरी तरह जल चुका था। कई घंटों तक हाईवे को बंद कर राहत कार्य जारी रहा और आसपास के वाहनों की जांच की गई।

ये भी पढ़े: 'मैं अग्निपरीक्षा दूंगी..' Sadhvi Prem Baisa ने Viral Video को बताया फर्जी, गुस्साए लोगों ने की जांच की मांग

हादसे के कारणों की जांच

इटली की फ्लाइट सेफ्टी एजेंसी ने हादसे की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी या पायलट की गलती हादसे के कारण हो सकते हैं, लेकिन इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है। विमान की ब्लैक बॉक्स की जांच से पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

PunjabKesari

बांग्लादेश में भी हुआ था बड़ा विमान हादसा

इसी तरह की एक बड़ी दुर्घटना हाल ही में बांग्लादेश में भी हुई थी। 21 जुलाई को बांग्लादेश के उत्तरा में मिल स्टोन इंटरनेशनल स्कूल के पास वायुसेना का एक F-7 BGI फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना और भी ज्यादा भयावह थी क्योंकि विमान स्कूल परिसर में गिरा था। इस हादसे में 17 छात्र, एक शिक्षिका, पायलट समेत कुल 31 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद छात्र और उनके अभिभावक मुआवजे और जवाबदेही की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इलाज और जांच

हादसे में घायल 100 से ज्यादा छात्रों का इलाज राजधानी ढाका के अस्पतालों में जारी है। बांग्लादेश सरकार ने इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की है।

इस प्रकार, हाल के दिनों में दो अलग-अलग देशों में विमान दुर्घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। दोनों ही हादसों में बड़ी संख्या में जानें गईं और कई घायल हुए। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं की जांच कर रही हैं ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।


 

Related News