05 NOVTUESDAY2024 9:24:48 AM
Nari

Parents ऐसे सजाएंगे स्कूल जाते हुए बच्चों का रूम, तो वो नहीं भागेंगे पढ़ाई से दूर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 31 Jul, 2023 12:34 PM
Parents ऐसे सजाएंगे स्कूल जाते हुए बच्चों का रूम, तो वो नहीं भागेंगे पढ़ाई से दूर

ज्यादातर घरों में बच्चों के लिए अलग-अलग कमरे होते हैं, जिनमें उनकी पढाई करने की जगह, खेलने और सोने की स्पेस होती है। ऐसे में बच्चों के कमरों को सेट रखना पेरेंट्स के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है, हालांकि जब बच्चों के रूम को डेकोरेट करने के लिए कुछ आइडियाज ले सकते हैं, जिससे उनका पढ़ाई में मन लगेगा। जिससे आपके बच्चों के कमरे का लुक बहुत ही बढ़िया आएगा....

अगर आपका बच्चा स्कूल जाता है तो किताबें और सकूल से जुड़ी दूसरी चीजें रखने के लिए उनके रूम में cupboard बना सकते हैं। साथ ही दीवारों पर rainbow या दूसरी कलरफुल paintings बनाकर बच्चों के रूम को attractive बना सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप अपनी बेटी के लिए रूम सजा रही हैं तो उसे ऐसे  पिंक सा लुक दे सकते हैं। साथ में फैरी लाइटिंग और इनडोर प्लांट्स  के साथ आप रूम की vibe को Positive बना सकती हैं।

PunjabKesari

बच्चों के रूम में fruits और ABCD english alphabet वाली फोटोज लगाकर उनकी पढ़ाई में मदद कर सकते हैं।

PunjabKesari

बच्चों को अलग-अलग जानवरों के बारे में बताने के लिए ऐसे रूम डेकोरेशन से बेहतर और क्या हो सकता है।

PunjabKesari

रूम को attractive बनाने के लिए ऐसी स्टाइलिश लाइट्स भी लगाव सकते हैं। ऐसे soft toys से भी रूम को अच्छे से डेकोरेट किया जा सकता है।

PunjabKesari

Related News