23 DECMONDAY2024 3:14:14 AM
Nari

भारत नहीं अमेरिका के नागरिक हैं Orry,  डोनाल्ड ट्रम्प की जीत का जश्न मनाने पर हुए बुरी तरह ट्रोल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Nov, 2024 02:00 PM
भारत नहीं अमेरिका के नागरिक हैं Orry,  डोनाल्ड ट्रम्प की जीत का जश्न मनाने पर हुए बुरी तरह ट्रोल

नारी डेस्क: बॉलीवुड सेलेब्स के चहेते और इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाले ओरहान अवतरमनी, जिन्हें ओरी के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर चर्चा में हैं। अमेरिकी चुनावों के बीच ओरी से जुड़ी खबरें भी सामने आ रही है, उसकी वजह  है उनकी नागरिकता।  ओरी ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया था, जिससे अब उनकी अमेरिकी नागरिकता का सबी को पता चल गया है। 

PunjabKesari
दरअसल रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए। ट्रंप की जीत के बाद ही ओरी का पोस्ट वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने लिखा था-  "हमने कर दिखाया डोनाल्ड 😻 😭 हमने कर दिखाया डोनाल्ड ट्रंप #POTUS #MyPresident #MAGA #MakeAmericaSafeAgain #Trump2024। 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने पर गर्व है।" 

PunjabKesari
इस इंस्टाग्राम पोस्ट में ओरी ने प्रमाणित बैलेट पेपर और लिफाफे की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें दिखाया गया कि उन्होंने भारत से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट दिया है। इसका मतलब यह है कि ओरी संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिक हैं, क्योंकि उन्होंने सेंटर फॉर यूएस वोटर्स अब्रॉड की मदद से भारत से अपना वोट डाला। ओरी ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज को शेयर किया,  एक तस्वीर में उन्होंने दिखाया कि ट्रंप की ओर से भी उन्हें मैसेज आया हालांकि क्या लिखा है ये नहीं बताया है। 

PunjabKesari
ऐसे में उनके पोस्ट के लोग खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-  “क्लासिक ऑरी। प्रसिद्धि दिलाने वाले ड्रामे से कभी दूर नहीं। ‘जागो और मशहूर बनो’”। दूसरे यूजर ने ने मज़ाक में कहा- “ट्रंप को अपने भाषण में ऑरी को श्रेय देना चाहिए, “मैं चाहता हूं कि ट्रंप ऑरी के घर जाएं और उनके साथ एक तस्वीर लें।”

PunjabKesari
ऑरी ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर कमला हैरिस की टीम द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए उल्टी वाली इमोजी बनाई थी, जिसका मतलब घृणा है। जब एक फॉलोअर ने उनसे ट्रंप के समर्थक होने के बारे में पूछा, तो ऑरी ने जवाब दिया: "या तो आप ट्रंप के समर्थक हैं या फिर आप अमेरिका से नफरत करते हैं।" ऐसे में एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था- 'कमला हैरिस को नाराज करने की कोई जरूरत नहीं है। ठीक है ओरी।' वहीं कुछ ने तो ओरी को अनफॉलो भी कर दिया और कमेंट में इस बात की जानकारी दी।

Related News