नारी डेस्क: बॉलीवुड सेलेब्स के चहेते और इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाले ओरहान अवतरमनी, जिन्हें ओरी के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर चर्चा में हैं। अमेरिकी चुनावों के बीच ओरी से जुड़ी खबरें भी सामने आ रही है, उसकी वजह है उनकी नागरिकता। ओरी ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया था, जिससे अब उनकी अमेरिकी नागरिकता का सबी को पता चल गया है।
दरअसल रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए। ट्रंप की जीत के बाद ही ओरी का पोस्ट वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने लिखा था- "हमने कर दिखाया डोनाल्ड 😻 😭 हमने कर दिखाया डोनाल्ड ट्रंप #POTUS #MyPresident #MAGA #MakeAmericaSafeAgain #Trump2024। 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने पर गर्व है।"
इस इंस्टाग्राम पोस्ट में ओरी ने प्रमाणित बैलेट पेपर और लिफाफे की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें दिखाया गया कि उन्होंने भारत से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट दिया है। इसका मतलब यह है कि ओरी संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिक हैं, क्योंकि उन्होंने सेंटर फॉर यूएस वोटर्स अब्रॉड की मदद से भारत से अपना वोट डाला। ओरी ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज को शेयर किया, एक तस्वीर में उन्होंने दिखाया कि ट्रंप की ओर से भी उन्हें मैसेज आया हालांकि क्या लिखा है ये नहीं बताया है।
ऐसे में उनके पोस्ट के लोग खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “क्लासिक ऑरी। प्रसिद्धि दिलाने वाले ड्रामे से कभी दूर नहीं। ‘जागो और मशहूर बनो’”। दूसरे यूजर ने ने मज़ाक में कहा- “ट्रंप को अपने भाषण में ऑरी को श्रेय देना चाहिए, “मैं चाहता हूं कि ट्रंप ऑरी के घर जाएं और उनके साथ एक तस्वीर लें।”
ऑरी ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर कमला हैरिस की टीम द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए उल्टी वाली इमोजी बनाई थी, जिसका मतलब घृणा है। जब एक फॉलोअर ने उनसे ट्रंप के समर्थक होने के बारे में पूछा, तो ऑरी ने जवाब दिया: "या तो आप ट्रंप के समर्थक हैं या फिर आप अमेरिका से नफरत करते हैं।" ऐसे में एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था- 'कमला हैरिस को नाराज करने की कोई जरूरत नहीं है। ठीक है ओरी।' वहीं कुछ ने तो ओरी को अनफॉलो भी कर दिया और कमेंट में इस बात की जानकारी दी।