02 NOVSATURDAY2024 3:49:37 PM
Nari

Fashion 2022: रैड या पिंक नहीं, दुल्हनों की लिस्ट में रहेगा Orange Bridal Lehenga

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Dec, 2021 05:38 PM
Fashion 2022: रैड या पिंक नहीं, दुल्हनों की लिस्ट में रहेगा Orange Bridal Lehenga

जहां हम हमेशा नए और ऑफबीट ब्राइडल रंगों की तलाश में रहते हैं वहीं टॉप ऑरेंज ब्राइडल लहंगे इस समय सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। टैंगी ऑरेंज रंग के लहंगे दुल्हन को उसके डी-डे पर और अधिक अट्रैक्टिव लुक देता है। सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि दुल्हनें मेहंदी, संगीत या हल्दी सेरेमनी के लिए भी इस रंग के लहंगे खूब पसंद कर रही हैं।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको ऑरेंज रंग के कुछ लहंगे दिखाते हैं, जिनसे आप अपने डी-डे के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

PunjabKesari

Image Source: Plumtin

बेज दुपट्टे के साथ नारंगी रंग का लहंगा शादी के लिए बिल्कुल सही ऑप्शन है।

PunjabKesari

Image Source: Makeup By Shagun

शादी के दूसरे फंक्शन पर आप मिरर वर्क ऑरेंज लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

Image Source: Abhinav Mishra

अलग-अलग शेड्स वाला ऑरेंज लहंगा भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

Image Source: Sonam Chhabra

प्री वेडिंग फंक्शन के लिए आप सिंपल प्रिंटेड ऑरेंज लहंगा सिलेक्ट कर सकती हैं।

PunjabKesari

Image Source: Red Veds

ब्लू पीकॉक वर्क वाला ब्यूटीफुल ऑरेंज लहंगा।

PunjabKesari

Image Source: Gogi Studios

ट्रेडिशनल वाइव्स के लिए आप Banarasi ऑरेंज लहंगा पहन सकती हैं।

PunjabKesari

अपनी फ्रेंड या बहन की शादी के लिए आप इस तरह का मोनोक्राम ऑरेंज (Monochrome orange) लहंगा भी पहन सकती हैं।

PunjabKesari

मिंट ग्रीन के साथ फाइरी रैड या ऑरेंज( Mint Green with Fiery Red or Orange)

PunjabKesari

Related News