22 MARSATURDAY2025 4:35:38 AM
Nari

चारधाम यात्रा की कर लो तैयारी: आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इस आसान तरीके से मिनटों में करें बुकिंग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Mar, 2025 05:38 PM
चारधाम यात्रा की कर लो तैयारी: आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इस आसान तरीके से मिनटों में करें बुकिंग

नारी डेस्क:  उत्तराखंड में इस वर्ष की चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण बृहस्पतिवार को शुरू कर दिया गया।  उच्च गढ़वाल हिमालय स्थित चारधाम-बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तथा हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा जाने के इच्छुक तीर्थयात्री उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। इस वर्ष चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है जब अक्षय तृतीया के पर्व पर उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलेंगे। 

PunjabKesari
रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ के कपाट दो मई को, चमोली जिले में बदरीनाथ के कपाट चार मई को खुलेंगे और हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई को शुरू होगी। इस बार राज्य सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ 40 फीसदी ऑफलाइन पंजीकरण का निर्णय भी लिया है, जिससे इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो। इस बार यात्रा मार्ग पर नए अस्पतालों, एडवांस मेडिकल सुविधाएं, हेलीकॉप्टर और बोट एंबुलेंस जैसी सेवाओं को शामिल किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को आपातकालीन स्थिति में तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सके। इस साल केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दो नए अस्पताल खोले जा रहे हैं। 

PunjabKesari

ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया

-उत्तराखंड पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट [Uttarakhand Tourism Official Website](https://registrationandtouristcare.uk.gov.in) पर  जाएं और Char Dham Yatra Registration पर क्लिक करें।  
-अपना *नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार कार्ड नंबर भरें।  
-यात्री की फोटो और पहचान पत्र (ID Proof)अपलोड करें।  
-यात्रा की तारीख और धाम (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) चुनें।  
-रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन मैसेज/ईमेलप्राप्त करें।  
-आपको QR कोड वाला ई-पास मिलेगा, जिसे यात्रा के दौरान दिखाना होगा।  

  
उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए एक आधिकारिक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है। इसके अलावा आप टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1364 पर कॉल करके भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। फोन पर ही आवश्यक जानकारी दें और यात्रा परमिट प्राप्त करें।  

 रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

✔️ आधार कार्ड या वोटर आईडी (फोटो आईडी प्रूफ)  
✔️ पासपोर्ट साइज फोटो  
✔️ मोबाइल नंबर  
✔️ यात्रा की तिथि और धाम का विवरण  

PunjabKesari
 चारधाम यात्रा के लिए आवश्यक पास और परमिट


- चारधाम यात्रा के लिए हर यात्री को ई-पास लेना अनिवार्य है।  
- यह पास यात्रा के दौरान चेकिंग पॉइंट्स पर दिखाना होता है।  
- बिना ई-पास के यात्रा करने पर एंट्री नहीं मिलेगी।   
- केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।  
- हेलीकॉप्टर टिकट के लिए IRCTC पोर्टल पर बुकिंग कर सकते हैं।  
 

Related News