20 DECSATURDAY2025 11:54:42 AM
Nari

सिर्फ एक तरीके में छिपा बेहरेपन का पक्का इलाज

  • Updated: 13 Feb, 2018 10:39 AM
सिर्फ एक तरीके में छिपा बेहरेपन का पक्का इलाज
तिल के तेल का उपयोग : कान हमारे शरीर का सबसे खास हिस्सा है। इसकी मदद से हम सारी आवाजे आसानी से सुन सकते हैं लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनको किसी वजह से बेहरेपन की समस्या से जुझना पडता है। आज हम आपको इसे दूर करने का आसान तरीका बता रहे हैं। जिससे यह परेशानी दूर हो जाएगी।
 
 
 
बेहरेपन का उपाय
 
50 मि ली लीटर तिल के तेल में 5 लहसुन का कलियां डालकर उबाल लें। ठंडा होने पर छानकर शीशी में डाल लें। हर रोज सुबह शाम हल्का गुनगुना करके कान में 2-2 बूंद डालने से धीरे-धीरे बेहरापन दूर होना शुरू हो जाता है।

 

Related News