23 DECMONDAY2024 4:59:51 PM
Nari

Decor Ideas: इस दिवाली यूं सजाएं अपना ऑफिस

  • Edited By neetu,
  • Updated: 13 Nov, 2020 03:59 PM
Decor Ideas: इस दिवाली यूं सजाएं अपना ऑफिस

दिवाली के त्योहार में घरों की अच्छे से साफ-सफाई कर उसे सजाया जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से देवी मां की असीम कृपा मिलती है। ऐसे में अपने घर के साथ कार्यक्षेत्र को भी सजाना चाहिए। असल में, दुकान या ऑफिस भी दूसरे घर की तरह होता है। ऐसे में अगर आप इस बार अपना ऑफिस, दुकान, फैक्टरी को सजाने की सोच रहे हैं तो चलिए हम को कुछ टिप्स देते हैं...

PunjabKesari

आप ऑफिस को फूलो की लड़ियों व दीयों से सजा सकती है।

PunjabKesari

पेपर की मदद से मोमबत्तियां बनाकर दीवारों से सजाया जा सकता है। 

PunjabKesari

रंग-बिरंगे बैलून से भी ऑफिस सुंदर लगेगा। 

PunjabKesari

बैलून को कमरे की छत पर इस तरह लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

डेस्क पर दीये रख सकते हैं। 

PunjabKesari

आपको बाजार से डेकोरेशन सामान मिल जाएगा। इससे भी सजाया जा सकता है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

रंगोली भी वर्कप्लेस पर बनी अच्छी लगेगी। 

PunjabKesari

रंगोली के साथ हैप्पी दिवाली लिख कर सभी को विश किया जा सकता है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News