25 APRFRIDAY2025 12:46:10 AM
Nari

पंजाबी सिंगर के साथ गोवा में दिखी नोरा फतेही, लोग बोले- 'इक हौर परजाई मिल गई पंजाबियां नू'

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Dec, 2021 01:33 PM
पंजाबी सिंगर के साथ गोवा में दिखी नोरा फतेही, लोग बोले- 'इक हौर परजाई मिल गई पंजाबियां नू'

बॉलीवुड डांसिंग डीवा नोरा फतेही की फैन फोलोइंग काफी जबरदस्त है।  बॉलीवुड में अपने धमाकेदार डांस के चलते उन्होंने वह लाखों दिलों में राज कर रही है। इन दिनों यह सुपरस्टार डांसर चर्चा में बनी हुई है। उनकी गोवा के बीच में घूमते हुए की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

PunjabKesari
हाल ही में नोरा को फेमस सिंगर गुरु रंधावा के साथ  बीच में मस्ती करते देखा गया। जहां नोरा ने  शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहनी हुई थी वहीं गुरु रंधावा शॉर्ट्स-शर्ट पहने दिखाई दिए। इन दोनों के साथ धूमने की तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर जैसे तूफान सा मच गया। 

PunjabKesari
लोगों का मानना है कि इन दोनों का अफेयर चल रहा है। कुछ ने तो पूछ लिया कि- नोरा आप गुरु से कब शादी करोगी?  एक पंजाबी यूजर ने लिखा, 'चलो इक हौर परजाई मिल गई पंजाबियां नू।'

PunjabKesari
याद हाे कि इन दोनों ने पिछले साल 'नाच मेरी रानी' के म्यूजिक वीडियो में एक साथ काम किया था। जो काफी हिट हुआ था। चर्चा यह भी है कि दोनों  अपना अगला वीडियो शूट करने के लिए ही गोवा गए हों।

Related News