अनुराग कश्यप पर पायल घोष ने हाल ही में यौन शौषण का आरोप लगाया था। इसके लिए पायल ने पीएम मोदी से भी मदद की मांग की थी। पीएम मोदी को टैग करते हुए पायल ने अपने लिए न्याय मांगा। वहीं अब हाल ही में पायल का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।
पायल घोष का पुराना ट्वीट हुआ वायरल
दरअसल एक यूजर ने पायल के इस ट्वीट को शेयर किया है। यह ट्वीट 2018 का है। पायल ने अपने इस ट्वीट में लिखा था,' यहां कोई रेप नहीं करता। वह चांस मारने की कोशिश करते हैं। अगर आप कम्फर्टेबल नहीं हैं तो वहां से चले जाएं, इतना ड्रामा करने की जरूरत नहीं।'
लोगों ने किया ट्रोल
पायल के इस ट्वीट को एक यूजर ने जैसे ही शेयर किया । इसके बाद लोग इस पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटे।
पायल ने लगाए थे ये आरोप
पायल घोष के अनुसार , ' पहले मैं अपने मैनेजर के साथ अनुराग से मिली। फिर मैं उनके घर में मिली। उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बात की थी। उनका बिहेवियर देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा था लेकिन जब दूसरे दिन उन्होंने अपने घर बुलाया तो चीजें ठीक नहीं हुई मेरे साथ। इसी बारे में मैने बात की।' पायल ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे अन्कम्फर्टेबल महसूस कराया। जो भी हुआ था, मुझे बुरा लगा वैसा होना नहीं चाहिए क्योंकि ना तो मैं उनके साथ काम कर रही थी, ना ही उनसे कोई जान पहचान थी और ना ही हम दोस्त थे। अगर कोई आपके पास काम के लिए आया है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि हर कोई उन सब चीजों के लिए तैयार है। उन्होंने मुझे असहज महसूस कराया।'