22 DECSUNDAY2024 4:05:46 PM
Nari

माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और लाल साड़ी में सजी श्रद्धा, नई-नवेली दुल्हनें जरूर ट्राई करें ये Look

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Dec, 2021 05:40 PM
माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और लाल साड़ी में सजी श्रद्धा, नई-नवेली दुल्हनें जरूर ट्राई करें ये Look

टेलीव‍िजन जगत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक श्रद्धा आर्या शादी को भले ही काफी दिन हो गए हैं लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी जारी हैं। 

PunjabKesari

दुल्हन के लिबास में वाहवाही लूटने के बाद अब   एक्ट्रेस के साड़ी लुक ने तहलका मचा दिया है। 

PunjabKesari

लाल रंग की साड़ी में  श्रद्धा इतनी सुंदर नजर आईं कि उनके चेहरे से नजरें हटाते नहीं बन रही है। जी रिश्ते अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन पार्टी में शामिल हुई  श्रद्धा को जिसने देखा वह देखता ही रह गया।

PunjabKesari
लाल साड़ी के साथ माथे पर बिंदी और  मांग में सिंदूर उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था। इस साड़ी के साथ लाल रंग की मैचिंग की किनारी लगी हुई थी। 

PunjabKesari
 सितारों से जगमगाती साड़ी के साथ श्रद्धा ने स्पैगेटी स्लीव डिजाइन का ब्लाउज कैरी किया था। इस नई नवेली दुल्हन की तस्वीरों ने लोगों को अपना दिवाना बना दिया। 

Related News