नारी डेस्क: प्रमुख फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता, जिन्होंने अपने स्ट्रीमिंग शो 'मसाबा मसाबा' से अभिनय में कदम रखा ने खुलासा किया कि उनकी मां नीना गुप्ता नहीं चाहती थी कि वह कभी एक्ट्रेस बने। नीना गुप्ता ने अपनी बेटी के करियर के शुरुआती दिनों में ही उन्हें अभिनय का पेशा अपनाने से मना कर दिया था।
मसाबा ने अपनी मां की सोच के पीछे का कारण साझा करते हुए कहा कि बाजार की ताकतें उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में एक बॉक्स में रखती थीं क्योंकि उस समय उद्योग अलग तरह से काम करता था। क्वीनी सिंह द्वारा होस्ट किए गए पॉडकास्ट 'बायॉटी बैंटर' में, मसाबा ने कहा- मेरी मां ने मुझे एक्ट्रेस बनने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा- मुझे याद है कि मैं मुंबई में अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में मैं एक्टिंग की स्टडी करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
मसाबा ने आगे बताया कि- तब मेरी मां ने कहा था इसके बारे में सोचो भी मत, आप जानते हैं, आपका यह लुक बहुत ही आर्टसी, इंटरनेशनल और बिल्कुल भी इंडियन नहीं है, तुम्हें एक डिब्बे में रख दिया जाएगा और उस समय की इंडस्ट्री बहुत अलग थी."। डिजाइनर ने आगे बताया कि- "तो मेरी मां ने कहा, तुम निराश हो जाओगी। कुछ ऐसा करो जिसमें तुम्हें अपना दिमाग लगाना पड़े, जो तुम जीवन भर कर सको।
मसाबा ने यह भी बताया कि कैसे भाई-भतीजावाद सिर्फ फिल्म उद्योग तक ही सीमित नहीं है और यह हर इंडस्ट्री या प्रोफेशन में है। उन्होंने कहा- 'नेपोटिज्म हर इंडस्ट्री में मौजूद है। वकील का बेटा वकील बनता है, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है और उनके पिता उनकी सिफ़ारिश करते हैं. यही तो दुनिया की रीत है। उन्होंने कहा- बात बस इतनी है कि ये एक ऐसी पब्लिक इंडस्ट्री है कि आप इसे देख पा रहे हैं यह हर जगह होता है।