11 DECWEDNESDAY2024 9:45:40 AM
Nari

हंसी के ठहाके लगाने वाले Navjot Sidhu इमोशनल होकर बोले- मैं उसके बिना नहीं रह सकता

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 22 Nov, 2024 08:57 PM
हंसी के ठहाके लगाने वाले Navjot Sidhu इमोशनल होकर बोले- मैं उसके बिना नहीं रह सकता

नारी डेस्कः  कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के ठहाकों को लोग बहुत मिस करते हैं। नवजोत सिंह की हंसी को देखकर ही लोगों के दिल खुश हो जाते थे लेकिन इस बार कपिल के शो में पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू अपनी वाइफ के सामने ही काफी इमोशनल हुए नजर आए जिसकी वजह उनकी पत्नी नवजोत कौर (Navjot Kaur) थी। उन्होंने नवजोत के कैंसर स्ट्रगल के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने चौथी स्टेज के कैंसर को मात दी।  पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू  को कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया। कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडिया कपिल शो’ में हरभजन सिंह और गीता बसराा के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और नवजोत कौर सिद्धू मेहमान बने थे और शो में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी वाइफ के कैंसर स्ट्रगल के दिनों को याद कर इमोशनल हो गए। 

'सिद्धू पाजी और भाभी की जोड़ी बहुत प्यारी'

इस मुश्किल घड़ी और कैंसर के स्ट्रगल को याद करते हुए कपिल ने कहा कि “सिद्धू पाजी और भाभी, एक बहुत ही प्यारी जोड़ी हैं। दोनों के चेहरे पर मस्ती और मुस्कुराहट रहती लेकिन कई कहानियां ऐसी होती है जिसे कोई शेयर नहीं करता। जब भाभी को कैंसर के बारे में पता चला तो उन्होंने आपको बताया भी नहीं था क्योंकि आप जेल में थे। यह बहुत ही मुश्किल समय था। मुझे उस पल के बारे में आश्चर्य होता है जब आपका जीवन साथी ऐसे दौर से गुजरता है। पाजी आप बहुत मजबूत आदमी हैं और भाभी भी।”
PunjabKesari

मैं अपनी वाइफ के बिना नहीं रह सकता, इमोशनल हो गए नवजोत सिंह सिद्धू | Navjot Singh Sidhu and Kapil Sharma 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कपिल की बातें सुनकर सिद्धू पाजी काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा कि, “आप देखिए, मैं उसके बिना नहीं रह सकता। मुझे ऐसा लगने लगा कि इसको कुछ होगा तो मैं कैसे जीऊंगा। यह इतना कठिन दौर था, लेकिन वह मजबूत थी, बेहद मजबूत थी। पूरा परिवार खड़ा था। मैंने देवी मां से एक ही बात मांगी कि तू मेरी लेले जान पर इसको बचा ले।”

नवजोत सिद्धू ने बताया, 'कीमोथेरेपी के दौरान, उसने अपना दर्द व्यक्त नहीं किया, जहां भी कीमोथेरेपी लीक हुई, उसका हाथ खराब हो गया लेकिन जब मरीज खुद मुस्कुरा रहा हो तो दूसरे क्या कर सकते हैं? उनको मैंने उदास ही नहीं होने दिया क्योंकि मैं हमेशा मुस्कुराता रहा। तुझे क्या पता, तू तो हंस रही होती थी, हम कमरे के बाहर जाके रो रहे थे। जब सीरिंज हटाई गईं तो हमने वादा किया था कि हर कीमो के बाद छुट्टी पर जाएंगे ताकि माइंड भटक जाए।'

यह भी पढ़ेंः Navjot Sidhu की पत्नी ने 40 दिन में हराया चौथी स्टेज का Cancer, 4 चीजें बंद की और नींबू से की शुरुआत

PunjabKesari

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने एक इंटरव्यू में अपने पत्नी नवजोत के कैंसर की लड़ाई के बारे में बताया और रसोई में पाई जाने वाली उस हर मसाले के नाम लिया जिसके सेवन से नवजोत कौर सही हुई। गुनगुने पानी में नींबू, कच्ची हल्दी, बेरीज, दालचीनी, छोटी इलायची, मोटी इलायची काली मिर्च लौंग, लहसुन, नीम, पालक, चुकंदर अदरक ऐसी चीजें खाई जिन्होंने कैंसर के सेल्स को खत्म करने में मदद की। उनकी खाने की रुटीन ने नवजोत के चौथी स्टेज के कैंसर को मात दी।
 

Related News