03 NOVSUNDAY2024 12:01:52 AM
Nari

घर पर बनाएं Natural Dye, ना होगा कोई Side Effect और बाल भी लंबे समय तक रहेंगे काले

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 May, 2021 01:19 PM
घर पर बनाएं Natural Dye, ना होगा कोई Side Effect और बाल भी लंबे समय तक रहेंगे काले

सफेद बालों को छिपाने के लिए महिलाएं मेहंदी या केमिकल्स युक्त डाई लगती है। इससे बाल कुछ समय के लिए तो काले हो जाते हैं लेकिन उसका असर 10-15 दिन तक ही दिखता है। उसके बाद बाल दोबारा सफेद दिखने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको नेचुरल ड्राई के बारे में बताएंगे, जो बालों को नेचुरली काला करने में मदद करेगी।

सामग्रीः

सूखा आंवला - 50 ग्राम
लोहे की कढ़ाई
पानी - 1 गिलास
मेहंदी - थोड़ी-सी

PunjabKesari

बनाने का तरीका?

-सबसे पहले कढ़ाई में आंवला को तब तक भूनें जब तक उसका रंग काला ना हो जाए। धीमी आंच पर कम से कम 20-25 मिनट इसे भूनें।
-अब कढ़ाई को ठंडा करके इसमें 1 गिलास पानी डालें और फिर इसे कम से कम आधा होने तक धीमी आंच पर पका लें।
-आंवला को पकाने के लिए कम से कम 24 घंटे के लिए छोड़ दें। अब इसे अच्छी तरह ग्राइंड करके स्मूद पेस्ट बना लें।
-इसमें रेड कलर के लिए मेहंदी और ब्राउन कलर के लिए कॉफी डालकर 30 मिनट के लिए रख दें।

कैसे करें इस्तेमाल?

डाई लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह धो लें, ताकि ऑयल और गंदगी निकल जाए। अब ब्रश की मदद से डाई को बालों में अच्छी तरह लगा लें। इसे 4-5 घंटे बालों में लगाकर छोड़ दें। आप चाहें तो इसे ओवरनाइट के लिए छोड़ सकते हैं। इसके बाद बालों में ऑयलिंग करके शैंपू व ताजे पानी से बालों को अच्छी तरह धो लें।

PunjabKesari

ध्यान रखें कि घरेलू नुस्खों का असर धीरे-धीरे होता है लेकिन इससे कोई साइ-इफेक्ट नहीं होता। ऐसे में नियमित इस्तेमाल करने से ही आपको इसका असर नजर आएगा।

Related News