14 MAYTUESDAY2024 6:38:42 PM
Nari

नाग पंचमी पर चखें मीठी-मीठी खीर का स्वाद

  • Edited By neetu,
  • Updated: 13 Aug, 2021 09:42 AM
नाग पंचमी पर चखें मीठी-मीठी खीर का स्वाद

इस साल नाग पंचमी की शुभ तिथि 13 अगस्त को पड़ रही है। मान्यता है कि इस दिन खीर जरूर खानी चाहिए। ऐसे में आज हम आपके लिए खीर की रेसिपी लेकर आए है। जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी...

सामग्री

चावल- 1/4 कप
दूध- 5 कप
चीनी- 1/4 कप
इलाइची- 5
केसर- चुटकीभर
सूखे मेवे- जरूरत अनुसार (कटे हुए)

PunjabKesari

वि​धि

. सबसे पहले पैन में चावल और दूध उबालें।
. इसे हल्की आंच पर चावल के पकने व दूध गाढ़ा होने तक पकाएं।
. अब इसमें इलायची पाउडर, चीनी और सूखे मेवे मिलाएं।
. खीर को लगातार चलाते हुए पकाएं।
. इसे चीनी घुलने व खीर गाढ़ी होने तक पकाएं।
. तैयार खीर को सर्विंग डिश में निकालकर गर्मा-गर्म सर्व करें।

 

Related News