05 NOVTUESDAY2024 12:27:12 PM
Nari

सिंपल लुक में भी जान डाल देगी ये सिल्वर ज्वेलरी, इस तरह करें बस स्टाइल

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 13 May, 2024 03:17 PM
सिंपल लुक में भी जान डाल देगी ये सिल्वर ज्वेलरी, इस तरह करें बस स्टाइल

गर्मियां आते ही हम ऐसी चीजों की तलाश करने लगते हैं जो कम्फर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी हों। इस मौसम में लाइटवेट चीजें जैसे कि हल्के-फुल्के सूट, सिंपल ज्वेलरी जैसी चीजें पहनने का मन करता है। ऐसे में अगर आप भी सिंपल लुक में थोड़ा स्टाइल तड़का लगाना चाहती हैं तो आप कुर्ती या ड्रेस के साथ सिल्वर मिनिमल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। ये हल्की तो होती ही है साथ ही बेहद खूबसूरत भी होती है। चलिए इसी के साथ आज हम आपको बताएंगे ट्रेंडी सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल करने के कुछ टिप्स।

बोहो स्टाइल

PunjabKesari

ज्यादातर कॉलेज जाने वाली लड़कियों को बोहो स्टाइल फैशन पसंद होता है। सिंपल कुर्ती के साथ ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी आपकी लुक में और निखार ला सकती है। इसमें झुमके, अंगूठियां, नोज पिन, सिल्वर नेकलेस जैसे कई चीजें शामिल हैं।

कुर्ती के साथ कंगन

PunjabKesari

सिल्वर ज्वेलरी में इयररिंग्स और चोकर के अलावा चूड़ियाें और कंगन का भी बेहद चलन है । इसे ऑफिस और कॉलेज में किसी भी ड्रेस के साथ पहने जा सकते हैं। कुछ हटकर दिखना चाहती हैं तो 2 से 3 अलग-अलग डिजाइन का सेट बनाकर भी हाथों में पहन सकती हैं। सिंपल कुर्ती के साथ इस तरह की एक्सेसरीज हाइलाइट होकर नजर आएंगी।

हैवी सिल्वर इयररिंग्स

PunjabKesari

अगर आप प्रिंटेड कुर्ती पहन रही हैं तो केवल हैवी सिल्वर इयररिंग्स के साथ लुक को एक्सेसराइज कर सकती हैं। इयररिंग्स के साथ चाहे तो आप उंगलियों में रिंग भी पहन सकती हैं। आजकल थोड़े दबे हुए रिंग डिजाइंस काफी पसंद किए जा रहे हैं।

डीप नेक के साथ चोकर

PunjabKesari

अगर आउटफिट की नेकलाइन डीप है तो चोकर सेट इसके साथ खूब फबेगा। सिल्वर चोकर मार्कीट में आपको कीफायती दाम में बहुत आसानी से मिल जाएगा।

लॉन्ग चैन नेकपीस

PunjabKesari

 लॉन्ग चैन नेकपीस की खास बात यह है कि ये रोज पहने जाने वाले गोल्‍ड चेन से कुछ हटकर लगते हैं और यह हर ड्रेस के साथ मैच कर जाते हैं। एलीगेंट लुक पाने के लिए साथ में छोटे साइज की झुमकी भी पहन सकती हैं।

ऐसी ड्रेस के साथ न पहने सिल्वर ज्वेलरी

PunjabKesari

अगर आपकी कुर्ती में गोल्डन वर्क है जो उसके साथ सिल्वर ज्वेलरी बिल्कुल भी पेयर न करें, इससे आपकी ज्वेलरी की खूबसूरती उतनी निखार कर नहीं आएगी।

Related News