22 DECSUNDAY2024 10:03:06 PM
Nari

सब पर अच्छे दिखते हैं फ्लोरल प्रिंट्स, इस तरह करें इन्हें स्टाइल

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 14 May, 2024 12:36 PM
सब पर अच्छे दिखते हैं फ्लोरल प्रिंट्स, इस तरह करें इन्हें स्टाइल

गर्मी के मौसम में लोग कूल और कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं और ऐसे में इस मौसम में फ्लोरल प्रिंट्स भी काफी अच्छे लगते हैं। फ्लोरल प्रिंट्स यानि फूलों और पत्तियों वाले प्रिंट्स। इन प्रिंट्स की खास बात ये होती है की ये गर्मी के मौसम में पहनने के लिए परफेक्ट होते हैं क्योंकि ये हल्के रंगों में होते हैं और जो की हमें इस मौसम में ठंडा रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये बेहद खूसबूरत भी लगते हैं। बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी इस तरह के प्रिंट्स आउटफिट में नजर आते रहते हैं। इसी के साथ चलिए हम आपको आज बताते हैं की आप किस तरह इन्हें स्टाइल कर सकती हैं। 

PunjabKesari

ट्रेडिशनल-वेस्टर्न 

फ्लोरल प्रिंट्स में आप ट्रेडिशनल और वेस्ट्रर्न, दोनों ही तरह की ड्रेसेज का चयन कर सकती हैं। वैसे कॉलेज गोइंग लड़कियां जो इंडो-वैस्टर्न लुक में कंफर्टेबल दिखना चाहती हैं वह मैक्सी स्टाइल ड्रेस, फ्लोरल फ्रॉक, गाउन आदि का चुनाव कर सकती हैं। गाउन को तो आप कैजुअली और पार्टी वियर, दोनों ही तरह के फंक्शन में ड्राई कर सकते हैं। 

फ्लोरल प्रिंट्स वाला दुपट्टा

PunjabKesari

अगर आप सलवार सूट और एथनिक वियर ड्रेस प्लेन रख रही हैं तो उसके साथ फ्लोरल प्रिंट वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। फ्लोरल दुपट्टे से आपके सूट को अलग ही ग्रैस मिलेगी।

जींस के साथ फ्लोरल टॉप या कुर्ती कर सकती हैं स्टाइल 

PunjabKesari

गर्ल्स टॉप और कुर्ती में फ्लोरल प्रिंट्स का चुनाव कर सकती हैं। आप चाहें तो अपनी वनपीस ड्रेस के साथ फ्लोरल स्कार्फ या हैडबैंड लगा सकती हैं लेकिन ध्यान रहे कि इन्हें सही कॉन्बीनेशन के साथ ही पहनें तो अच्छा है।  

फ्लोरल फुटवियर और ज्वेलरी

PunjabKesari

अगर आप कपड़े में फ्लोरल प्रिंट नहीं कैरी करना चाहती तो फ्लोरल फुटवियर या ज्यूलरी भी ट्राई कर सकती हैं। फ्लोरल शूज के साथ आप अपने कपड़े, मेकअप और हेयरस्टाइल सिंपल रख सकते हैं। फ्लोरल ज्वेलरी का फैशन भी इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। 

इन बातों का रखें खास ख्याल

PunjabKesari

अगर आप हैल्दी हैं तो बड़े फूलों वाले प्रिंट्स का चुनाव करने से बचें क्योंकि इससे आप और ज्यादा हैल्दी नजर आएगे। इसकी बजाए छोटे-छोटे फूल बूटियों और हल्के रंग वाले कपड़े का चुनाव करें।

Related News