11 JANSUNDAY2026 11:09:14 AM
Nari

लंबे और घने बालों के लिए करें इस असरदार आयुर्वेदिक तरीके का इस्तेमाल

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 13 May, 2024 05:13 PM
लंबे और घने बालों के लिए करें इस असरदार आयुर्वेदिक तरीके का इस्तेमाल

पुराने समय में लोगों के बाल बहुत लंबे और घने हुआ करते थे। लेकिन अब के समय में ज्यादा धूल मिट्टी या गलत खानपान के कारण बालों की समस्या बढ़ती जा रही हैं। अब के समय में हेयर लॉस एक आम समस्या ही बन चुकी है जो बालों के झड़ने का कारण बन रही है। लोग समय से पहले ही  बूढ़े नजर आने लगे हैं। दुकानों में कई तरह के उत्‍पाद ,आयल शैंपू आदि मिलते है जो वादा करते है कि इसको लगाने से आपका हेयर ग्रोथ जरूर होगा लेकिन उन महंगे प्रोडक्ट से भी हेयर ग्रोथ में मदद नहीं मिलती ऐसे में अगर हम आयुर्वेद‍िक तौर पर हेयर ग्रोथ की बात करें तो लौंग का तेल हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि लौंग के तेल में यूजेनॉल पाया जाता है जो बालों के विकास में मदद करता है। लौंग के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं यह सभी तत्वों को बालों पर लगाने से स्कैल्प इन्फेक्शन से निजात मिलती है। तो चलिए जानते है हेयर ग्रोथ के लिए लौंग का तेल घर पर बनाने का तरीका,फायदे और इस्तेमाल करने के बारे।

हेयर ग्रोथ के लिए लौंग का तेल घर पर कैसे बनाएं?

PunjabKesari

सामग्री: 

बादाम का तेल ,लौंग

व‍िध‍ि:

- सबसे पहले लौंग को पीसकर पाउडर बना लें।
-अब बादाम के तेल को गैस पर लो फ्लेम पर गर्म करें।
-जब तेल गर्म हो जाए, तो उसमें लौंग पाउडर मिला दें।
-जब लौंग का पाउडर पुरी तरह से तेल के साथ मिल जाए, तो गैस बंद कर दें।
-अब मिश्रण को एक कंटेनर में डाल लें और कंटेनर को 1 से 2 हफ्तों के लिए रख दें।
-बीच-बीच में कंटेनर को चेक करते रहें। इसके बाद तेल को छानकर बालों पर लगाएं।

PunjabKesari

हेयर ग्रोथ के लिए लौंग का तेल इस्तेमाल कैसे करें?

-लौंग के तेल को स्कैल्प और बालों पर लगाकर अच्छी तरह से मालिश करें।
-अब इस को 30 मिनट के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें।
-इसके बाद बालों को माइल्‍ड शैंपू की मदद से धो लें।
-आप इस तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार बालों पर लगा सकते हैं।
 
बालों के लिए लौंग के तेल के फायदे

- लौंग का तेल लगाने से स्कैल्प का ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक होता है। इससे नए बाल उगते हैं।

- लौंग में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते है जो स्कैल्प इंफेक्शन और डैंड्रफ की समस्या को दूर करते है।

- हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाने के लिए लौंग का तेल फायदेमंद होता है। लौंग का तेल लगाने से हेयर लॉस से छुटकारा मिलता है। 

PunjabKesari

- बालों के लिए लौंग का तेल नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। 

- लौंग का तेल लगाने से बाल मुलायम और घने बनते हैं।

- लौंग का तेल लगाने से स्कैल्प में खुजली की समस्या से छुटकारा मिलता है और एक्जिमा और सोरायसिस जैसे स्किन इंफेक्‍शन से  लड़ने में भी मदद मिलती है।

- जिन लोगों के बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं, उन्हें भी लौंग के तेल का इस्तेमाल करना चाह‍िए। इससे सफेद बालों की समस्या दूर होती है।

Related News