नारी डेस्क: टीवी की क्वीन अंकिता लोखंडे आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। उम्र उनकी कुछ भी हो लेकिन खूबसूरती के मामले में वह आज भी 20 साल की लड़कियों को मात देती हैं, तभी तो हर कोई उनकी ब्यूटी का राज जानने के लिए बेताब रहता है। आपको बता दें कि वह स्किनकेयर के लिए कोई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि नेचुरल ट्रीटमेंट में विश्वास रखती हैं। चलिए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी ब्यूटी से जुड़े कुछ सीक्रेट।
स्किन केयर रूटीन
अंकिता नेचुरल और केमिकल-फ्री प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता देती हैं। वह अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए ढेर सारा पानी पीती हैं। अंकिता घर पर बने फेस मास्क, जैसे हल्दी और दही, या बेसन और दूध का इस्तेमाल करती हैं। दिन में दो बार चेहरे को साफ करना और मॉइस्चराइज़र लगाना उनकी दिनचर्या में शामिल है।
फिटनेस और हेल्दी डाइट
अंकिता नियमित रूप से योग करती हैं, जो उनके शरीर और चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाता है। उनकी डाइट में ताजे फल, सब्जियां, और प्रोटीन युक्त भोजन शामिल होते हैं। वह नींबू पानी, ग्रीन टी या डिटॉक्स वॉटर पीती हैं, जो शरीर को अंदर से साफ रखता है।
बालों की देखभाल
अंकिता बालों को मजबूत और शाइनी रखने के लिए नियमित रूप से नारियल या आंवले के तेल से चंपी करती हैं। बालों की चमक के लिए नेचुरल हेयर मास्क, जैसे दही और अंडे का मिश्रण, का उपयोग करती हैं। वह केमिकल-फ्री और माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं।
मेकअप रूटीन
अंकिता ज्यादातर हल्का और नैचुरल मेकअप करना पसंद करती हैं। वह अपनी स्किन को सांस लेने के लिए मेकअप-फ्री दिन भी रखती हैं। बाहर जाने से पहले वह हमेशा सनस्क्रीन लगाती हैं। अंकिता घरेलू नुस्खों में विश्वास करती हैं। जैसे- टैन हटाने के लिए नींबू और शहद का पैक। स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए चीनी और नारियल तेल का स्क्रब। डार्क सर्कल्स के लिए आलू या खीरे का रस।
पॉजिटिविटी और नींद
अंकिता मानती हैं कि अंदरूनी खुशी और आत्मविश्वास उनके चेहरे पर झलकता है। वह कम से कम 7-8 घंटे की नींद लेती हैं, ताकि उनकी त्वचा और शरीर तरोताजा रहे। अंकिता लोखंडे की खूबसूरती का राज उनके नेचुरल अप्रोच, हेल्दी लाइफस्टाइल और पॉजिटिव सोच में छिपा है। उनकी दिनचर्या से प्रेरणा लेकर आप भी अपनी स्किन और बालों को बेहतर बना सकती हैं।