27 DECFRIDAY2024 6:00:24 AM
Nari

अब्दू रोजिक को मिला प्यार, इस हसीना संग निकाह करेंगे छोटे भाईजान

  • Edited By palak,
  • Updated: 10 May, 2024 11:02 AM
अब्दू रोजिक को मिला प्यार, इस हसीना संग निकाह करेंगे छोटे भाईजान

'बिग बॉस 16' से फैंस के दिलों में जगह बना चुके अब्दू रोजिक सुर्खियों में बने रहते हैं। अब्दू की क्यूटनेस के फैंस दीवाने हैं। वहीं फैंस को नाराज न करते हुए खुद अब्दू भी उनके साथ अपने जुड़ी अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में अब्दू ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक नया खुलासा किया है। उन्होंने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। अब्दू ने बताया कि उन्हें अपनी जिंदगी में प्यार मिल गया है।

अमीरा नाम की लड़की से करेंगे निकाह 

रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दू 7 जुलाई को यूएई में अमीरा नाम की लड़की के साथ शादी करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इस अफवाह के बाद अब्दू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी शादी को लेकर एक्साइटमेंट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। अब्दू कहते हैं कि - 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना लकी हो जाऊंगा, मुझे इतना प्यार और मेरा इतना सम्मान करने वाला जीवनसाथी मुझे मिलेगा। 7 जुलाई की तारीख सेव कर लें मैं कितना खुश हूं इसे आपको शब्दों में नहीं बता सकता।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

'मैंने कितना सपना देखा था' 

आगे अब्दू ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अचानक उनकी जिंदगी में प्यार की एंट्री होगी। 'दोस्तों आप लोगों को पता है कि मैं अभी 20 साल का हूं, मैंने कितना सपना देखा था कि मेरी लाइफ में कोई मुझे प्यार और सम्मान करने वाला मिले। मेरा सपना था और अब अचानक से मुझे वो लड़की मिल गई है जो मेरी इज्जत करती है, मुझे बहुत प्यार करती है, मुझे पता नहीं कि कैसे कहूं क्योंकि मैं बहुत एक्साइटेड हूं। इसके बाद अब्दू ने वो अंगूठी भी दिखाई जो उन्होंने अपनी होने वाले पत्नी के लिए ली है।'

हाइट के कारण हुए ट्रोल 

आगे अब्दू ने कहा कि - 'आज मैं बहुत खुश हूं, मेरी कम हाइट के कारण मुझे काफी ट्रोल किया गया था। लोगों ने कहा कि तुम इतने छोटे हो, कोई तुमसे शादी कैसे करेगा। मेरी होने वाली वाइफ बहुत प्यारी है। मैं अपनी वाइफ को बहुत प्यार करूंगा उसे अलग-अलग देशों की सैर पर ले जाउंगा जो लोग भी मेरी शादी में आना चाहते हैं प्लीज आइएगा। आपका स्वागत है मैं लाइफ के हैप्पी फेज में हूं और शादी को लेकर बहुत खुश हूं।'

PunjabKesari

शिव ठाकरे ने दिया अपना रिएक्शन

अब्दू की शादी पर उनके दोस्त शिव ठाकरे ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक नामी वेबसाइट संग बात करते हुए शिव ने कहा कि - 'मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि लड़की कौन है। मुझे सोशल मीडिया के जरिए ही पता चला जबकि मैंने अब्दू से 30 मिनट पहले ही बात की थी। तब उसने शादी के बारे में कुछ नहीं बताया पता नहीं ये खबर झूठी है सही। अब यह बात कितनी सच है यह तो 7 जुलाई को ही पता लगेगा। फिलहाल हर कोई अब्दू की दुल्हन को देखने के लिए इंतजार कर रहा है।' 

PunjabKesari
 

Related News