03 NOVSUNDAY2024 1:47:10 AM
Nari

गर्मियों में दिखना है स्टाइलिश तो इन ऑउटफिट्स को करें वियर

  • Edited By palak,
  • Updated: 12 May, 2024 05:08 PM
गर्मियों में दिखना है स्टाइलिश तो इन ऑउटफिट्स को करें वियर

गर्मियों में कंर्टेबले होने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। दरअसल, गलत कपड़ों का चुनाव हमें नुकसान तो पहुंचाता ही है लेकिन साथ में ये पुरे लुक को भी काफी खराब कर देता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश ऑप्शन आपको बताएंगे जिससे आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। तो चलिए जानते हैं अब उन्हीं ऑउटफिट्स के बारे में -

ट्यूब स्कर्ट को पहने  

PunjabKesari

ट्यूब स्कर्ट भी गर्मियों में पहना जाने वाला और आपके लुक को और भी स्टाइलिश बनाने वाला एक क्लासी ऑउटफिट है, इसको पहनने के लिए आप इसके साथ ट्यूनिक टॉप का इस्तेमाल करें, इसके कारण आपको यदि आपका वजन ज्यादा है तो कम लगने में भी मदद मिलेगी, और साथ ही समर में आपको हॉट और सबसे अलग लगने में भी मदद मिलेगी।

फ्लोरल प्रिंट के कपड़ो का करें चुनाव 

गर्मी के लिए हलके रंग में फ्लोरल प्रिंट्स के कपडे आपको स्टाइलिश लुक देने में मदद करते है, मोटे फैब्रिक और बड़े-बड़े प्रिंट वाले कपड़ो को आप गर्मी के मौसम में जितना एवॉयड करेंगे उतना आपके लिए अच्छा रहता है, और खास कर उन महिलाओ के लिए जिनका वजन ज्यादा होता है, क्योंकि इस तरह के कपड़ो में वो और मोटे लगने लगते है।

शॉर्ट ड्रेस के साथ करें हाई हील्स के इस्तेमाल 

PunjabKesari

गर्मियों में अपनी लुक को स्टाइलिश और खास बनाने के लिए आपको, शार्ट ड्रेस का चुनाव करना चाहिए, जो की आपके घुटनों से थोड़ा ऊपर हो, और उसके साथ आप हाई हील्स पहने, यकीनन आपकी ख़ूबसूरती बढ़ जाएगी, और आपकी लुक को और भी बेहतर होने में मदद मिलती है, साथ ही यदि आप ऑफिस में भी काम करती है। 

प्लाजो, कूलॉट्स को पहने 

गर्मियों में यदि आपको कही जाना पढ़ें, तो टाइट जीन्स या जैगिंग में आप आरामदायक महसूस नहीं कतई है, क्योंकि वो आपकी स्किन के साथ एक दम चिपका हुआ होता है, तो इसके इलाज़ के लिए आपको पैंट्स की जगह प्लाजो, कूलॉट्स आदि पहनने चाहिए, इसमे आपको आराम भी महसूस होता है। 

लॉन्ग स्कर्ट पहने 

PunjabKesari

कई लड़कियां शॉर्ट्स नहीं पहनती है, तो उनके लिए लॉन्ग स्कर्ट पहनने से एक अच्छा और बेहतर लुक मिलने में मदद मिलती है, इसके लिए आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहन सकती है, साथ ही इसके साथ अपने गले में एक हलके रंग का स्कार्फ़ भी ले सकती है इसके कारण आपको एक बेहतर गर्मियों के लिए लुक बनाने में मदद मिलेगी, और इसके साथ ज्यादा टाइट टॉप का चुनाव न करें।

Related News