22 DECSUNDAY2024 4:05:35 PM
Nari

होने वाली बहू राधिका के साथ बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, की विशेष पूजा अर्चना

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Oct, 2023 06:14 PM
होने वाली बहू राधिका के साथ बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, की विशेष पूजा अर्चना

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इन  दिनों उत्तराखंड यात्रा पर हैं। आज सुबह वह बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।  मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया। इस दौरान उनके साथ छोटे बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट भी दर्शन करने के लिए पहुंची थी। 


इसके बाद मुकेश अंबानी छोटी बहू और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ केदारनाथ धाम भी गए।  बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया क‍ि मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर के लिए 5 करोड़ रुपये का दान क‍िया है। 

PunjabKesari
बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मुकेश अंबानी ओर उनके परिवार का स्वागत किया गया, उन्हें वहां देखकर  यात्रियों की भीड़ लग गई। मुकेश अंबानी हर साल भगवान बदरी व‍िशाल के दर्शन करने के ल‍िए आते हैं, इस बार उनकी  छोटी बहू भी साथ थी। साेशल मीडिया पर मुकेश अंबानी और राधिका की कई तस्वीरें सामने आई है। 

PunjabKesari


बदरीनाथ दर्शन के बाद उद्योगपति केदारनाथ धाम पहुंचे, वहां भी मंदिर में उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान अंबानी परिवार मंदिर के गर्भगृह से हाथ जोड़ते हुए बाहर निकलता दिखाई दिया। मुकेश अंबानी ने हाथ जोड़कर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया। 

PunjabKesari
मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की बात करें तो बाबा के दर्शन करने के बाद वह काफी खुश नजर आ रही है। उन्होंने इस दौरान यैलो सूट पहना था, जिसमें वह काफी सिंपल और खूबसूरत लग रही थी। वह पहले भी अपने ससुर के साथ मंदिरों के दर्शन करती हुई नजर आ चुकी है।

Related News