23 DECMONDAY2024 7:24:44 AM
Nari

McDonald के चीजबर्गर में मिला चूहे का मल, कंपनी पर लगा 4.87  करोड़ का जुर्माना

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 12 May, 2023 11:01 AM
McDonald के चीजबर्गर में मिला चूहे का मल, कंपनी पर लगा 4.87  करोड़ का जुर्माना

लंदन में एक McDonald आउटलेट पर 4.87  करोड़ का जुर्माना लगाया गया था, क्योंकि एक ग्राहक ने अपने चीजबर्गर में चूहों का मल पाया था , जिससे रेस्तरा में संक्रमण का भी खुलासा हुआ। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

McDonald के एक ड्राइव- थ्रू  आउटलेट के ग्राहक ने अपनी शिकायत में कहा है कि बर्गर लेने के बाद जब उन्होंने रैपर खोला तो अंदर उन्होंने मल दिखाई दिया जो कि चूहे का लग रहा था। इसके बाद ग्राहक ने बिना देर किए स्वास्थय अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पूरे मामले की जांच की गई। अधिकारियों ने आउटलेट का दौरा किया और देखा कि यह गंदी परिस्थितियों में संचालित किया जा रहा था। पूरे आउटलेट में एक चूहे के सड़ते हुए अवशेष और गोबर पाए गए, जिसमें उन क्षेत्रों को भी शामिल किया गया, जहां खाना रखा और तैयार किया जाता है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, निरीक्षण के दौरान स्टाफ रूम और स्टोरेज एरिया भी unhygienic पाया गया।  

PunjabKesari

बता दें कि स्वच्छता उल्लंघनों से संबंधित  तीन आरोपों में दोषी ठहराए जाने और जुर्माने और लागत में 4.87  करोड़ का भुगतान करने का आदेश देने के बाद वॉल्थम वन परिषद द्वारा फास्ट- फूड विशाल को इस सप्ताह अदालत में घसीटा गया था। "काउंसलर खेविन लिंबाजी, वॉल्थम फ़ॉरेस्ट काउंसिल के कम्युनिटी सेफ्टी के कैबिनेट सदस्य ने भी इस मामले में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा 'ग्राहकों को ये विश्वास दिलाना चाहिए कि उनका खाना स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में पकाया और तैयार किया गया है। हम इस मामले की जांच के लिए कांउसिल को रिपोर्ट करने वाले ग्राहक के आभारी हैं। '
वहीं मैकडॉनल्ड्स ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया और जुर्माना भरने को तैयार हैं।
PunjabKesari

Related News