23 DECMONDAY2024 2:44:31 AM
Nari

Valentine Week 2022: आज से शुरू साल के सबसे रोमांटिक डे, ये 7 दिन दिल की सुनें

  • Edited By neetu,
  • Updated: 07 Feb, 2022 06:25 PM
Valentine Week 2022: आज से शुरू साल के सबसे रोमांटिक डे, ये 7 दिन दिल की सुनें

फरवरी को प्यार व रोमांस का महीना कहा जाता है। ऐसे में कपल्स व लवर्स को इस महीने का खासतौर पर इंतजार रहता है। दरअसल, इस दौरान वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। इस सातों दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे के साथ अपने प्यार का इजहार करते व गिफ्ट देते हैं। वैसे तो कपल्स इस वीक से रूबरू हैं। मगर जो पहली बात प्यार में पड़े हैं उनके लिए हम कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं। ऐसे में आप अपने स्पेशल वन के साथ अच्छे से वैलेंटाइन वीक मना पाएंगे। चलिए जानते हैं इसके बारे...

एहसासों से भरा रोज डे

वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानि 7 फरवरी को सभी कपल्स रोज डे सेलिब्रेट करते हैं। इस दौरान कपल्स, लव वन्स एक-दूसरे को अलग-अलग रंग का गुलाब देकर अपने फीलिंग्स शेयर करते हैं। ऐसे में आप भी अपने स्पेशल वन को गुलाब देना ना भूलें। आप चाहे तो रोज के साथ उनके लिए कोई खास गिफ्ट भी ले सकते हैं।

PunjabKesari

प्रपोज डे पर करें प्यार का इजहार

प्यार भरे इस सप्ताह के दूसरे दिन यानि 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन अगर किसी के मन में किसी के लिए फीलिंग्स हैं तो वे उसे अपनी जिंदगी में शामिल करने के लिए प्रपोज करते हैं। ऐसे में आप भी अपने स्पेशल वन को केक, चॉकलेट, रिंग या कोई खास तोहफा देकर उन्हें प्रपोज कर सकते हैं।

PunjabKesari

चॉकलेट के साथ प्यार की शुरुआत

तीसरे दिन यानि 9 फरवरी को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दौरान आप अपने स्पेशल वन के लिए खुद अपने हाथों से चॉकलेट, चॉकलेट केक या बुके बनाकर उन्हें गिफ्ट करें। यकीन मायनिए आपका यह गिफ्ट उन्हें बेहद पसंद आएगा।

PunjabKesari

टेडी डे पर गिफ्ट करें क्यूट सा टेडी

प्यार भरे इस सप्ताह के चौथे दिन यानि 10 फरवरी को टेडी डे के तौर पर मनाया जाता है। वहीं हर कोई जानता हैं कि लड़कियों को टेडी बेहद पसंद होता हैं। ऐसे में आप भी इस खास दिन पर अपने स्पेशल वन के क्यूट सा टेडी जरूर दें।

PunjabKesari

रिश्ते को मजबूती देगा प्रॉमिस डे

वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन यानि 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के रूप में प्रेमी जोड़े मनाते हैं। वहीं इस सप्ताह का यह दिन सबसे काफी मायने रखना हैं। इस दौरान कपल्स एक-दूसरे से हमेशा साथ निभाने का वादा देते हैं। ऐसे में आप भी अपने रिश्ते में मजबूती बरकरार रखने के लिए पार्टनर को कोई ग्रीटिंग कार्ड, फोटो वाला कुशन आदि गिफ्ट कर सकते हैं।

एहसास का दिन हग डे

वैलेंटाइन वीक के छठवें दिन यानि 12 फरवरी को हग डे मनाया जाएगा। इस दिन आप भी अपने पार्टनर व लव वन को गर्मजोशी के साथ गले जरूर लगाएं। इसके साथ ही आप उन्हें इमोजी कुशन के साथ एक प्यार भरा मैसेज लिखकर ग्रीटिंग गिफ्ट कर सकते हैं।

PunjabKesari

किस डे पर मजबूत बनाएं रिश्ता

इस खास सप्ताह का सातवें दिन यानि 13 तारीख को किस डे मनाया जाता है। इस दिन आप पार्टनर को किस करके अपने प्यार का एहसास दिला सकते हैं। इससे आपके रिश्ते में और भी मजबूती आएगी। इस बात का ध्यान रखें कि आपके किस करने का तरीका आपके फीलिंग्स व इमोशन्स को बयां करने का काम करता है। आप इस खास दिन को पार्टनर के साथ बाहर डिनर करके सेलिब्रेट कर सकते हैं।

सबसे खास वैलेंटाइन डे

प्यार भरे इस सप्ताह के आखिरी दिन यानि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में यह दिन प्रेमी-प्रेमिका व कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन आप उनके साथ लॉन्ग ड्राइव, डिनर डेट या किसी स्पेशल जगह पर जाकर उनसे प्यार भरे 3 शब्द जरुर कहें। इसके साथ ही पार्टनर व स्पेशल वन को कोई प्यारा का गिफ्ट देना ना भूलें।

PunjabKesari

तो इसतरह आप वैलेंटाइन वीक को पार्ट व लव वन के साथ यादगार बना सकते हैं।

Related News