बॉलीवुड किंग खान ने कुछ दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया है। ऐसे में किंग खान के दिन को खास बनाने के लिए फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देने उनके घर मन्नत के बाहर पहुंचे थे। इस दौरान मन्नत के बाहर से करीबन 30 से ज्यादा फोन चोरी हो गए हैं। फैंस शाहरुख की झलक पाने के लिए मन्नत के बाहर टकटकी लगाए खड़े थे ऐसे में चोरों ने एक या दो नहीं बल्कि 30 से ज्यादा फोन ही गायब कर दिए।
मुंबई पुलिस स्टेशन के बाहर लाखों लोगों की भीड़ लगी दिखी क्योंकि शाहरुख के बंगले के बाहर से लोगों के फोन चोरी हो गए थे। ये सभी फैंस किंग खान को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे। हालांकि मुंबई पुलिस ने इन सभी लोगों की शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं किंग खान ने ट्वीट करके अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है।
View this post on Instagram A post shared by Nari (@nari.kesari1)
A post shared by Nari (@nari.kesari1)
फैंस का अपने प्रति प्यार देख शाहरुख ने सब का शुक्रिया अदा किया है। किंग खान ने ट्विटर पर एक नोट लिखते हुए कहा कि - 'यकीन नहीं हो रहा है कि आप इतने सारे लोग आए और देर रात मुझे शुभकामनाएं दी मैं सिर्फ एक एक्टर हूं मुझे इस बात से ज्यादा खुशी किसी चीज से नहीं मिलती है कि मैं आपको एंटरटेन कर पाता हूं मैं आपके प्यार के ख्वाब में जीता हूं शुक्रिया मुझे आपको मनोरंजन करना का मौका देने के लिए।'
It’s unbelievable that so many of u come & wish me late at night. I am but a mere actor. Nothing makes me happier, than, the fact that I can entertain u a bit. I live in a dream of your love. Thank u for allowing me to entertain you all. C u in the morning…on the screen & off it — Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 1, 2023
It’s unbelievable that so many of u come & wish me late at night. I am but a mere actor. Nothing makes me happier, than, the fact that I can entertain u a bit. I live in a dream of your love. Thank u for allowing me to entertain you all. C u in the morning…on the screen & off it
हर साल की तरह इस साल भी किंग खान ने फैंस का मन्नत की बालकनी में आकर शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने वेव करते हुए फैंस को फ्लाइंग किस भी दी। वहीं फैंस भी किंग खान को चीयर करते हुए नजर आए। हालांकि इस सब के थोड़ी ही देर बात मुंबई पुलिस स्टेशन के बाहर फैंस की लाइन लगी दिखाई पड़ी। यह सारे फैंस अपने फोन की चोरी की शिकायत दर्ज करवाने पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।