22 DECSUNDAY2024 12:09:08 PM
Nari

Kids Fashion! मानसून में भी बनाएं रखें बच्चे का स्वैग

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 15 Jul, 2020 01:14 PM
Kids Fashion! मानसून में भी बनाएं रखें बच्चे का स्वैग

एक समय था जब बच्चों को कुछ भी पहना दिया जाता तो वो उसी में खुद हो जाते थे लेकिन जमाने के साथ बच्चे भी अब मॉडर्न हो चुके हैं। उन्हें हर चीज अपनी ड्रेस के साथ परफेक्ट चाहिए होती हैं, बात बेबी गर्ल की करें तो उन्हें सबकुछ मैचिंग चाहिए होता हैं, जिस वजह से कई बार पेरेंट्स भी परेशान हो जाते हैं? मगर आजकल मार्कीट में सबकुछ बच्चों की पसंद ध्यान में रखकर रखा हुआ हैं। 

PunjabKesari

बात मानसून सीजन की करें तो बरसात का कुछ पता नहीं होता। घर से बाहर कहीं जाना हो तो ऐसे में बच्चों को बारिश से बचाना जरूरी होता हैं, ताकि उन्हें ठंड या सर्दी-जुकाम ना लग जाए। पेरेंट्स बच्चों को रेन कोट और अम्ब्रेला के साथ घर से बाहर भेजते हैं। मगर बच्चों के इनमें भी सौ नखरें होते हैं। अगर आपका बच्चा भी ऐसे नखरे करता हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट आइडिया देंगे जिससे बच्चे मानसून में बारिश से बचे भी रहेंगे, साथ ही उनका स्वैग भी बकरार रहेगा। 

PunjabKesari

मानसून में रेन कोर्ट से मैचिंग अम्ब्रेला का ट्रेंड

आजकल बच्चों के लिए मार्कीट में कपड़ों की काफी वैरायिटीज आ रही हैं, उन्हीं में से एक रेन कोट से मैचिंग अम्ब्रेला का फैशन ट्रेंड हैं। ना सिर्फ अम्ब्रेला बल्कि शूज, बैग्स और कोर्ट के साथ कैप, सबकुछ मैचिंग आ रहा है। आप अपने बच्चों के लिए अलग-अलग थीम में यह सेट सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर आपका बच्चा बर्ड लवर है तो उसके के लिए बर्ड थीम तो अगर बच्ची बार्बी की शौकीन हैं तो उसके लिए डॉल थीम वाला सेट खरीद सकती हैं। 

PunjabKesari

Penguin Bird थीम वाला यह रेन कोट और उसके साथ मैचिंग अम्ब्रेला व शूज आपको बच्चे को खूब इम्प्रेस करेंगे। 

PunjabKesari

Monkey Theme वाला यह रेन कोट सेट काफी फनी आइडिया है। 

PunjabKesari

उल्लू थीम वाला यह रेट कोट सेट भी काफी फनी व यूनिक आइडिया हैं जो अपने बच्चे को भी काफी पसंद आएगा। 

PunjabKesari

डॉलफेन फिश थीम वाला रेन कोट को समुंद्र लवर बच्चों के लिए सबसे बेस्ट हैं। 

PunjabKesari

बीच लवर के लिए भई यह फिश थीम वाला रेन कोट भी काफी बढ़िया आप्शन है। 

PunjabKesari

मरमैड थीम तो बेबी गर्ल्स की पहली पसंद होती हैं, तो आप बेटी के लिए इसी थीम का रेन कोट सेट सिलेक्ट करें। 

PunjabKesari

डांसिग डॉल्स भी बेबी गर्ल्स को खूब पसंद होती हैं क्योंकि आप इसी थीम का रेन कोट खरीदकर उन्हें सरप्राइज करें। 

PunjabKesari

Ladybird beetle थीम तो बचपन की याद दिला देती हैं, यकीन मानिए आपके बच्चे को भी यह खूब पसंद आएगा। 

PunjabKesari

बटरफ्लाई थीम तो लड़कियों के लिए बेस्ट हैं जिनके साथ उनका बचपन गुजरता हैं। 

 

Related News