आज अनलॉक 1.0 का तीसरा दिन है। इसी के साथ देश में कोरोना के आकंड़े भी काफी बढ़ गए हैं। 24 घंटो में कोरोना के 9985 नए मामले सामने आए हैं जबकि 279 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव मामलों से 50 फीसद से ज्यादा हो गई है।
कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने घर से बाहर निकलने को लेकर गाइडलाइंस जारी की है। अब लॉकडाउन खुला चुका है इसलिए आपको ज्यादा सावधानी बरतनें की जरूरी है क्योंकि सावधानी ही कोरोना की वैक्सीन है।
चलिए जानते हैं कि घर से बाहर निकलते समय आपको किन बातों का झ्यान रखना चाहिए...
1. घर बाहर जाते समय मास्क पहनना ना भूलें, जो आपको कोरोना से बचाने में मदद करेगा।
2. किसी से हाथ मिलाने की बजाए भारतीय संस्कृति अनुसार नमस्ते के ट्रैडिशन को फॉलो करें यानि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
3. बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी एक-दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी रखें।
4. आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें। साथ ही खांसते या छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह को कोहनी या रूमाल से ढकें।
5. बार-बार अपना हाथ साबुन से या सैनेटाइजर से साफ करें, खासकर दरवाजे, टेबल या बार-बार छुई जाने वाली चीजों को हाथ लगाने के बाद।
6. बेहतर होगा कि कोरोना संकट में यात्रा ना करें। सिर्फ विदेश ही नहीं बल्कि भारत में भी जब तक जरूरी ना हो दूसरी जगहों पर जाने से बचें। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर ना थूकें।
7. सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों से बचें अगर आयोजन अति आवश्यक हो तो मेहमानों की संख्या सीमित रखें।
8. भीड़भाड़ वालें इलाकों में जाने से बचें। अगर आप दफ्तर आ जा रहे हैं तो इन गाइडलाइंस का पालन करें।