23 DECMONDAY2024 3:32:50 AM
Nari

लाॅकडाउन में परेशान हुई मिलिंद सोमन की पत्नी, बयां किया दर्द

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 May, 2020 01:52 PM
लाॅकडाउन में परेशान हुई मिलिंद सोमन की पत्नी, बयां किया दर्द

कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लाॅकडाउन का कारण माॅडल और अभिनेता मिलिंद सोमन की पत्नी काफी परेशान है। उनकी पत्नी अंकिता कंवर को बिना मास्क के बाहर निकलना याद आ रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी सहेली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह अपनी सहेली के साथ हंसती हुई नजर आ रही है। 

दर्द किया बयां 

लॉकडाउन के चलते घर पर रहने को मजबूर हुई अंकिता कंवर दर्द बयां करते हुए लिखा, "कौन जानता था कि हम आधे चेहरे को कवर किए बिना मास्क के साथ बातचीत करने के आनंद को याद करेंगे। इस तस्वीर और अपनी जादुई पलकों से प्यार है।" 

 

यूजर्स ने किए कमेंट

शेयर करते ही अंकिता की पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई। लोग उनकी पलकों की तारीफ के साथ कोरोना वायरस का संबंध जोड़ने लगे। एक यूजर ने लिखा कि महामारी का सकारात्मक पहलू ये है कि किसी अन्य चीज की तुलना में हमें अपनी आंखों पर दबाव डालना होता है। इसके लिए बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जितनी उनकी पलकें खूबसूरत हैं उतना ही उनका चेहरा भी शानदार है।

Ankita Konwar tells Humans of Bombay how she met Milind Soman ...

Related News