बीती 31 मई को World No Tobacco Day मनाया गया। लोगों को इस दिन तंबाकू और धूम्रपान से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक किया जाता है। वहीं इस मौके पर बाॅलीवुड एक्टर और माॅडल मिलिंद सोमन ने फैंस के साथ अपनी एक कहानी शेयर की है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि कैसे उन्होंने अपनी तंबाकू की लत को छोड़ा। मिलिंद सोमन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिलिंद सोमन 55 साल के हैं और इस उम्र में भी वह अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हैं। वहीं अगर बात करें एक्टर के पोस्ट की तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। जिसके सात उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तंबाकू महामारी दुनिया के अब तक के सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों में से एक है, जिससे दुनियाभर में हर साल 8 मिलियन से अधिक लोग मारे जाते हैं। हर 31 मई, विश्व तंबाकू निषेध दिवस, मेरे लिए एक उत्सव है और मेरे द्वारा किए गए सबसे बेवकूफी भरे काम की भी याद दिलाता है - धूम्रपान !!'
एक्टर आगे लिखते हैं, 'मैंने 32 साल की उम्र में एक विज्ञान-कथा टीवी श्रृंखला कैप्टन व्योम के सेट पर धूम्रपान करना शुरू कर दिया था, जिसकी शूटिंग मैं उस समय कर रहा था। शुरू करने का कोई कारण नहीं था, बस धूम्रपान करने वाले लोगों के साथ घूमना, इसे आज़माना और आदी होना। मैं बहुत जल्दी आदी हो गया और जल्द ही एक दिन में 20-30 सिगरेट पीने लगा। रोकना कठिन था और मुझे एक लंबा समय लगा लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मैं कर सका।'
मिलिंद यही नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि मैं हल्के से उतर गया। शायद इसलिए कि मुझमें कई अन्य अच्छी आदतें हैं। कई इतने भाग्यशाली नहीं होते हैं।' गौरतलब है कि मिलिंद सोमन की फिटनेस के तो लोग भी दीवाने हैं। एक्टर अक्सर अपने वर्कआउट के वीडियो शेयर करते रहते हैं और फैंस को भी फिट औओर हेल्दी रहने की सलाह देते हैं।