08 SEPSUNDAY2024 7:11:17 PM
Nari

मिलिए  बॉलीवुड की super sisters से, जो एक दूसरे पर छिड़कती हैं जान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Aug, 2024 05:50 PM
मिलिए  बॉलीवुड की super sisters से, जो एक दूसरे पर छिड़कती हैं जान

बॉलीवुड में कई प्रसिद्ध सिस्टर्स हैं जिन्होंने अपनी कला और व्यक्तित्व से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। उनकी जोड़ी और आपसी बॉन्डिंग को देखकर यह साफ है कि उन्होंने न सिर्फ एक-दूसरे का समर्थन किया है, बल्कि एक-दूसरे के करियर को भी आगे बढ़ाया है। आज बताते हैं  बॉलीवुड की कुछ प्रसिद्ध बहनों और उनकी जोड़ी के बारे में।

PunjabKesari

करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान


करिश्मा और करीना, जिन्हें लोलो और बेबो के नाम से भी जाना जाता है, बॉलीवुड की सबसे फेमस सिस्टर्स में से एक हैं। करिश्मा ने 90 के दशक में कई हिट फिल्में दीं, जबकि करीना आज भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक-दूसरे के करियर का सम्मान करना और हर स्थिति में साथ देना उनसे सीखने काे मिलता है।

PunjabKesari

आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट


आलिया बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जबकि शाहीन एक लेखक हैं। शाहीन ने अपनी पुस्तक "I've Never Been (Un)Happier" के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात की है। एक-दूसरे के सपनों का समर्थन करना और भावनात्मक सहयोग देना यह दोनों अच्छे से जानती हैं।

PunjabKesari
 प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा

 प्रियंका एक ग्लोबल आइकन हैं, जबकि परिणीति ने भी बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई है। दोनों बहनों की केमिस्ट्री और समर्थन अद्वितीय है। वह एक-दूसरे के करियर और व्यक्तित्व का सम्मान करती हैं और साथ में सफलता का जश्न मनाती हैं। 

PunjabKesari

शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी

शिल्पा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है, जबकि शमिता ने भी फिल्मों में काम किया है और वेब सीरीज में अपनी पहचान बनाई है। दोनों बहनों की बॉन्डिंग और फिटनेस के प्रति प्यार प्रेरणादायक है।

PunjabKesari
रिया कपूर और सोनम कपूर
 
सोनम बॉलीवुड की फैशन आइकन हैं, जबकि रिया एक सफल फिल्म निर्माता हैं। दोनों बहनों की बॉन्डिंग और फैशन के प्रति प्रेम अद्वितीय है। एक-दूसरे की क्रिएटिविटी का समर्थन करना और एक टीम के रूप में काम करना वह दोनों अच्छे से जानती हैं।

Related News