22 DECSUNDAY2024 11:24:58 PM
Nari

पन्ना-हीरे पहनकर अनंत-राधिका की हल्दी में पहुंची टीना अंबानी, छा गया सारा का महारानी लुक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 Jul, 2024 10:48 AM
पन्ना-हीरे पहनकर अनंत-राधिका की हल्दी में पहुंची टीना अंबानी, छा गया सारा का महारानी लुक

अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी की धूम हर तरफ देखने को मिल रही है।इस साल की सबसे बड़ी वेडिंग में सिर्फ अंबानी परिवार ही नहीं बॉलीवुड ने भी खास तैयारी है। पिछले कुछ दिनों से चल रहे शादी के फंक्शन में सेलेब्स भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं, जहां उनके एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिल रहे हैं।

PunjabKesari
कल एंटीलिया में अनंत- राधिका की हल्दी सेरेमनी का किया गया, जहां दूल्हे राजा के चाचा, चाची, बुहा समेत जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुई। सलमान खान भी काले रंग का पठानी सूट पहनकर इस सेलिब्रेशन में पहुंचे। रणवीर सिंह ने समारोह में जाने से पहले पान का स्वाद चखा।   

PunjabKesari
रणवीर सिंह ने पान को टेस्ट करने के बाद बताया कि उन्हें पान काफी पसंद भी आया। इसके बाद उन्होंने पान सर्व करने वालों से भी बातचीत की। पीले रंग के कुर्ते में वह काफी डैशिंग लग रहे थे।

PunjabKesari

जान्हवी कपूर भी कहां पीछे रहने वाली थी, वह भी पीले रंग की साड़ी पहन पहुंची। इस दौरान उनके पापा बोनी कपूर और कथित बॉयफ्रेंड भी नजर आए। 

PunjabKesari
पटौदी गर्ल सारा ने तो कहर ढाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। गुजराती स्टाइल लहंगे में वह बेहद ही प्यारी लगी।  डीप वी-नेकलाइन और वन थर्ड ब्लाउज में हसीना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं। हैवी जूलरी में वह एकदम महारानी लग रही थी।

PunjabKesari
अनन्या पांडे भी इस खास मौके पर बन-ठन कर पहुंची। अनारकली सूट में वह काफी क्यूट लग रही थी। इस दौरान सारा और अनन्या एक साथ कई पोज दिए। 

PunjabKesari

वहीं चाची  टीना अंबानी येलो कलर साड़ी में खूब जच रही थी। उन्होंने भी अपनी जेठानी नीता अंबानी की तरह सजने-संवरने में कोई कमी नहीं छोड़ी। साथ में उनकी बहू कृ्ष्णा शाह येलो कलर के कढ़ाईदार गरारे में बेहद ही खूबसूरत लब रही थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

नीता अंबानी की तरह ही टीना ने बड़ा सा हीरा पन्ना लगा डायमंड नेकलेस पेयर किया, साथ ही बैंगल भी पहने थे। जबकि उनकी बहू ने थ्री लेयर वाला नेकपीस पहना। इसके साथ मैचिंग ईयररिंग और मांगटीका भी लगाया है।
 

Related News