05 DECFRIDAY2025 2:52:35 PM
Nari

रियल लाइफ में कैसी हैं Mannat की सौतेली बहन Mallika Rai Singh, TV की दुनिया में कैसे पहुंची?

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 16 Jul, 2025 06:51 PM
रियल लाइफ में कैसी हैं Mannat की सौतेली बहन Mallika Rai Singh, TV की दुनिया में कैसे पहुंची?

नारी डेस्कः कलर्स का सीरियल  'मन्नत हर खुशी पाने की' इस समय खूब टीआरपी बटौर रहा है। लीड रोल एक्टर तो विक्रांत और मन्नत है लेकिन  इन दोनों के अलावा लोगों को ऐश्वर्या राय सिंह और उनकी बेटी मल्लिका राय सिंह का किरदार भी खूब एंटरटेन कर रहा है। इस समय मन्नत और उनकी पक्की दोस्त मल्ला के बीच विक्रांत को लेकर लड़ाई चल रही है और दोनों एक दूसरे को हराने में लगी है लेकिन ये दोनों सौतेली बहनें रियल में कैसी हैं ये शायद आप नहीं जानते । मन्नत उर्फ आयशा सिंह की रियल स्टोरी हमने आपके साथ साझा की और आज आपको मल्लिका उर्फ शरैन खंडूजा की रियल स्टोरी बताते हैं। 

PunjabKesari
 

पहले बता दें कि मल्लिका और मन्नत रियल में भी बेस्टी वाला बोन्ड शेयर करती हैं। दोनों आए दिन एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर रील्स बनाती हैं कई वीडियो आपको उनके इंस्टा अकाउंट पर मिल जाएंगे। मल्लिका राय सिंह का असली नाम शरैन खंडूजा  है। सीरियल में तो वह अपनी मां ऐश्वर्या राय की तरह ही एक विलेन का रोल अदा कर रही हैं लेकिन असल जिंदगी में वो कैसी है, टीवी की दुनिया में कैसे पहुंची?
 

कुछ सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि पेशे से मॉडल व एक्ट्रेस शरैन खंडूजा का जन्म दिल्ली में हुआ है जबकि कुछ न्यूज में उन्हें हरियाणा की छोरी भी बताया गया है। हरियाणा के पानीपत में उनका पालन-पोषण हुआ। उन्होंने एसडी विद्य़ा मंदिर स्कूल से स्कूलिंग की और उसके बाद AAFT university of media and arts में उन्होंने एक्टिंग में डिप्लोमा किया। मन्नत से पहले भी वह शॉर्ट फिल्म और कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। शरैन ने टीवी शो इश्कबाज से डेब्यू किया था, जिसमें वह राधिका ओबरॉय के किरदार से फेमस हुई थी। उसके बाद उन्हें सीरियल मनमोहिनी में देखा गया था।

वह मन्नत में एक फैशनेबल और रईस बेटी का किरदार निभा रही हैं लेकिन असल जिंदगी में वह चुलबुली और मौज-मस्ती करने वाली लड़की है। एक इंटरव्यू में शरीन ने कहा था कि वह चाहती थी कि उनके पास शाका लाका बूम-बूम वाली पेंसिल हो ताकि वो खुद की जादुई दुनिया बना सकती। इंस्टाग्राम पर वह काफी एक्टिव हैं और वह अपनी दोस्त मन्नत उर्फ आयशा सिंह के साथ वीडियो पोस्ट करती ही रहती हैं। मन्नत में आपको उनका मल्लिका राय सिंह वाला किरदार, उनकी एक्टिंग और फैशन सेंस सीरियल में कैसा लग रहा है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।  आपको मन्नत और मल्लिका में किसकी एक्टिंग ज्यादा पसंद आती है ये भी जरूर बताएं। 

Related News